Jammu Crime: सावधान! गाड़ी खड़ी कर अगर आप सो रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, हथियार दिखा दो वाहन चालकों को लूटा
Jammu Crime News जम्मू में रात में सड़क के किनारे वाहन पार्क कर आराम से सोने वाले चालकों पर लुटेरों की नजर है। हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला गिरोह इन दिनों जम्मू में सक्रिय है जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के सुकेतर और कुंजवानी इलाके में वाहन चालकों से हथियार दिखाकर लूट के दो मामले सामने आए हैं।। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Crime News: जम्मू जिले में इन दिनों रात में सड़क के किनारे वाहन पार्क कर आराम से सोने वाले चालकों पर लुटेरों की नजर है। सुनसान जगह पर वाहन पार्क कर सो रहे चालकों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला गिरोह इन दिनों जम्मू में सक्रिय है। सोमवार की रात जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के सुकेतर और कुंजवानी इलाके में वाहन चालकों से हथियार दिखाकर लूट के दो मामले सामने आए हैं।
झज्जरकोटली थानातंर्गत सुकेतर में वाहन नंबर जेके17-7698 के चालक अरशद हुसैन निवासी किश्तवाड़ ने रात को वाहन सड़क के किनारे पार्क कर अंदर सो रहा था। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधे हथियारबंद तीन युवक आए। युवकों ने अरशद को उठाया और उसके पास पड़ी नकदी और कीमती सामान सौंपने के लिए कहा।
बदमाश मारपीट के बाद, 23 हजार रूपये लूटे
अरशद ने रुपये सौंपने से मना किया तो युवकों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी और जबरन 23 हजार रुपये छीन लिए। यह रुपये उसे जम्मू में सामान छोड़ने के एवज में मिले थे। युवकों के वहां से जाने के बाद चालक पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू के नए एसएसपी विनोद कुमार ने संभाला पद्भार, बोले नशा मुक्त जम्मू बनाना होगी पहली प्राथमिकता
रात के अंधेरे में चेहरे पर कपड़ा बांध बस में घुसे बदमाश
वहीं, गंग्याल थाना क्षेत्र के कुजंवानी में बस चालक कुलबीर सिंह निवासी बिश्नाह ने रात को अपनी बस नंबर जेके02डीई-9237 को एक होटल के नजदीक पार्क किया था। कुलबीर सिंह स्वयं बस के अंदर सोया था। इसी दौरान कुछ लोग रात के अंधेरे में चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए बस के अंदर आ गए।
आरोपियों के हाथों में तेजधार हथियार
आरोपितों ने हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। तेजधार हथियार दिखा कर उन्होंने चालक से रुपये मांगे।चालक ने हिम्मत दिखाते हुए रुपये देने से मना किया, तो इस दौरान आरोपितों ने चालक पर हमला भी किया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई।
पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी
लुटेरे चालक से करीब 25 हजार रुपये छीनने में कामयाब हो गए। घायल अवस्था में बस चालक गंग्याल पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
उधर, लंबी दूरी तक चलने वाले लोडिंग वाहनों के चालकों का कहना है कि पुलिस को हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर रात में गश्त को बढ़ाना चाहिए। पिछले दिनों से चालकों के साथ हो रही लूट की वारदात से सभी में डर है। पुलिस लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।