जम्मू रिंग रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
जम्मू के गाजिया गांव के पास रिंग रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई पर ट्रक पूरी तरह जल गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ड्राइवर के अनुसार बैटरी में धमाके से आग लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जम्मू। कस्बे से गुजरने वाले रिंग रोड पर गांव गाजिया के नजदीक देर रात तड़के 1:00 बजे के करीब रिंग रोड से गुजर रहे एक ट्रक नंबर जेके 02 सी x97 61 में अचानक आग लग गई जिसके चलते ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई मगर ट्रक पूरी तरह से आग में जल कर खाक हो गया|
उधर, सूचना मिलने पर दमकल विभाग कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आ ग पर काबू पाया| ट्रक के ड्राइवर अमरीक सिंह ने बताया कि वह श्रीनगर से माल उतार कर वापस जम्मू आया था और रिंग रोड के माध्यम से अपने गांव आरएस पुरा की ओर जा रहा था।
गांव गाजिया के पास रिंग रोड पर अचानक ही ट्रक की बैटरी में धमाके की आवाज आई इसके बाद तुरंत ही इंजन में आग फैल गई इसको देखते हुए उसने ट्रक से बाहर चलांग लगा दी जिसके चलते उसकी जान बच गई लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर रखोगे ट्रक में कोई माल नहीं था और पूरी तरह खाली था।
उधर स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| फोटो कैप्शन मीरा साहिब के पास रिंग रोड पर ट्रक में लगी हुई आग और सुबह का मंजर ट्रक पूरी तरह से जला हुआ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।