Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह में दर्दनाक हादसा, सड़क पर 'मौत' बनकर दौड़ा ट्रक; दो की गई जान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:27 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के बिश्नाह में बड़ी ब्राह्मणा-समैलपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और बारह घायल हो गए। ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी। चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों में जावेद और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। मंगलवार को बड़ी ब्राह्मणा-समैलपुर रोड स्थित टाली मोड़ के पास मौत बनकर दौड़ रहे ट्रक ने दो लोगों की जान ले ली जबकि बारह लोगों को चपेट में लेकर घायल कर दिया। बेकाबू होकर दौड़ रहे ट्रक ने एक सवारी, एक लोड कैरियर ऑटो व एक कार को टक्कर भी मारी दी। उसके बाद भी चालक ट्रक को रोकने की बजाए उसे लेकर भागता और उसे घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर लोगों ने पीछा कर रूकवाया और चालक को एक पेड़ से बांध दिया जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपने कब्जे लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भयंकर हादसे से बड़ी ब्राह्मणा चार नंबर गेट समेलपुर मार्ग पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक HR38एबी-9223 ने एक यात्री ऑटो व लोड कैरियर जेके21जे-6743 व जेके21ए-6697 को टक्कर मारी जिसमें आटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    उसके बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया और इस दौरान उसने एक कार जेके21जे-9486 को भी टक्कर मार दी। ट्रक चालक इतने में भी नहीं रूका और और समैलपुर बडौड़ी की तरफ ट्रक लेकर भागा जिसका लोगों ने पीछा किया और बडोड़ी गांव के पास लोगों ने इस ट्रक चालक को पकड़ा और एक पेड़ के साथ बांध दिया,जिसको पुलिस ने आकर अपने कब्जे लिया।

    वहीं इस सड़क हादसे के सभी घायलों को वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के वाहन में श्रीओम अस्पताल पहुंचाया यहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने बाद डाक्टरों ने सात घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया जिनमें दो को जीएमसी अस्पताल में मृत लाया घोषित कर दिया गया। जीएमसी में मृत लाए गए लोगों में 40 वर्षीय जावेद पुत्र रहमत अली निवासी बड़ी ब्राह्मणा व एक अन्य चालीस वर्षीय अज्ञात शामिल है जिसके शव को पहचान के लिए जीएमसी के शवगृह में पुलिस ने रखवा दिया है।

    वहीं जीएमसी में घायल पहुंचे 35 वर्षीय विमल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, जो मौजूदा समय बख्शी नगर में रह रहा है, 66 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी समैलपुर, 29 वर्षीय सज्जाद हुसैन पुत्र शबीर अहमद निवासी बड़ी ब्राह्मणा, 76 वर्षीय मोहन लाल पुत्र बुआ दित्ता निवासी समैलपुर व 54 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी मिश्रीवाला का उपचार जारी है।

    इनके अलावा इस हादसे में 29 वर्षीय अजय कुमार व 28 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र शाताब सिंह निवासी समैलपुर, 18 वर्षीय रविंद्र निवासी मध्य प्रदेश, 24 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी समैलपुर, 24 वर्षीय जुबियार पुत्र बिसरा निवासी झारखंड, 25 वर्षीय मिथुन निवासी समैलपुर, 55 वर्षीय धर्म मंडल पुत्र भीबी मंडल निवासी समैलपुर का भी स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

    फैक्टरी से काम कर लौट रहे थे अधिकतर घायल

    यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को उस समय पेश आया जब ज्यादातर श्रमिक इंडस्ट्रियल एरिया से छुट्टी करके वापस लौट रहे थे और आटो में सवार होकर बड़ी ब्राह्मण की तरफ बढ़ रहे थे। तभी चार नंबर काला गेट टाली मोड़ के पास बड़ी ब्राह्मणा से समैलपुर की तरफ से तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक आता है और सामने से आ रहे तीन वाहनों को टक्कर मार देता है जिसमें यात्री आटो भी शामिल था।

    इस यात्री वाहन में बैठे 14 लोग घायल होगी जिनमें से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस ट्रक को जिसने भी आगे बढ़ता देखा वही अपनी जान बचाने के लिए दाएं बाएं कूद गया। कुछ लोग तो अपने वाहन छोड़ भी सड़क से नीचे कूद गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति इतनी थी कि वह चालक से भी संभाली नहीं जा रही थी। बड़ी मुश्किल से लोगों ने ट्रक चालक को काबू करते हुए गाड़ी को रोका था और चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया।

    घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी शाम सिंह ने कहा कि हमने देखा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ट्रक चालक नशा कर उसे चला रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी पिटाई भी लोगों ने की थी जिसमें उसे चोटें भी आई हैं। पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।