Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगटी में कैंडल मार्च निकाल कर राहुल भट्ट को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 08:37 PM (IST)

    यह कश्मीरी हिंदू शाम को जगटी माइग्रेंट कालोनी में एकत्र हुए और राहुल भट्ट को याद किया। कैंडल मार्च में कालोनी के लोगों ने शिरकत की और राहुल की हत्या का कड़ा विरोध किया। वही दोपहर को जगटी में एक अलग से कार्यक्रम हुआ जिसमें राहुल को श्रद्धांजलि दी।

    Hero Image
    शादी लाल पंडिता ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी हिंदुओं के साथ मजाक न करे।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीरी हिंदुओं ने शनिवार को जगटी में कैंडल मार्च निकाल कर राहुल भट्ट को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके हत्यारों को तुरंत पकड़ कर दंडित करने की मांग की। यह कश्मीरी हिंदू शाम को जगटी माइग्रेंट कालोनी में एकत्र हुए और राहुल भट्ट को याद किया। कैंडल मार्च में कालोनी के लोगों ने शिरकत की और राहुल की हत्या का कड़ा विरोध किया। वही दोपहर को जगटी में एक अलग से कार्यक्रम हुआ, जिसमें राहुल को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपस्थित लोगों ने आतंकियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि घाटी में तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मियों की सुरक्षा में केंद्र सरकार लगातार फेल हो रही है। अगर सरकार इन कर्मियों की सुरक्षा नही कर सकती तो फिर इन कर्मियों को जम्मू या दूसरे भागों में तैनात किया जाना चाहिए। बहरहाल इन कर्मियों को घाटी से वापिस बुला लिया जाना चाहिए। मौके पर संबोधित करते हुए शादी लाल पंडिता ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी हिंदुओं के साथ मजाक न करे। कश्मीर में आतंकवाद का आज तक सफाया नही हो पाया, लेकिन कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की बात की जाती है। पहले सरकार आतंकवाद को खात्मा करे। फिर कश्मीरी हिंदुओं से बात करे जिन्होंने घाटी में बसना है।

    उन्होंने कहा कि कितनी बार सरकार से कहा जा चुका है कि श्रीनगर, अनंतनाग व बारामूला जिले में तीन सैटेलाइट कालोनियों कश्मीरी पंडितों के लिए बनाई जाए, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। बस पीएम पैकेज के कश्मीरी हिंदू कर्मियों को घाटी के दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात करने में लगी हुई हैं। अब हमें यह मंजूर नही। राज कुमार ने कहा कि राहुल भट्ट के परिवार को सरकार 20 लाख रुपये की राहत राशि दे। महज 5 लाख रुपये की राशि देकर सरकार ने मजाक किया है। साथ में जिन लोगों ने हत्या की है को जेल की सैर कराई जाए।