Jammu : कारगिर युद्ध के शहीद नायक देव राज को दी श्रद्धांजलि
सोमवार को शहीद के 23वें शहीदी दिवस पर गांव दबलैड़-आरएसपुरा मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आरएस चिब पूर्व सांसद ...और पढ़ें

आरएसपुरा, संवाद सहयोगी : कारगिल युद्ध में भारत-माता की आन, वान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले गांव बाजे चक निवासी शहीद नायक देव राज शर्मा की शहादत दिवस पर उनकी वीरता को याद किया गया है। सोमवार को शहीद के 23वें शहीदी दिवस पर गांव दबलैड़-आरएसपुरा मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आरएस चिब, पूर्व सांसद त्रिलोक सिहं बाजवा सहित परिजनों, ग्रामीणों व बुद्धजीवियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।
शहीद नायब देव राज ने 5 जुलाई, 1999 में कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी। वह 18 ग्रनेडियर रेजिमेंट में नायक के पद पर तैनात थे। कारगिल युद्ध में वह देश की रक्षा के लिए शहीद हुए। शहीद की शहादत दिवस पर 4 मद्रास रेजिमेंट के जवानों की ओर से भी सशस्त्र सलामी दी। श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मंत्री आरएस चिब ने कहा कि शहीद हमारे लिए प्ररेणा स्रोत है। उन्होंने सीमांत क्षेत्र आरएसपुरा को शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि जहां से लगभग हर घर से एक से दो लोग सेना में देश की रक्षा के लिए तैनात है। काफी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान भी दिया है।
चिब ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पिछले लंबे समय से जो आतंकवाद देश में छेड़ा है,उसका हमारी सेना डटकर मुकाबला कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान पूरी तरह से पस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद से पस्त हो चुका पाकिस्तान ड्रोन जैसे हमले कर देश की सेना के मनोबल को गिरना चाहता है पर भारत देश की सेना दुनिया की बेहतरीन सेना में से एक है, वो हर मुसीबत का मुकाबला करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि शहीद नायक देव राज जैसे बहादुर जवान हमेशा देश की सेना में है, जिनके कारण हम लोग देश में सुरक्षित हैं। पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा ने कहा कि नायक देश राज जैसे वीर जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। इससे पूर्व शहीद की याद में एक विशेष धार्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने अपने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।