Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: मंगलामुखियों का जोनल पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, यातायात भी अवरुद्ध किया

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:37 PM (IST)

    विरोधी गुट द्वारा उन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मंगलामुखियों के एक गुट ने जोनल पुलिस मुख्यालय के बाहर व्यस्त सीपीओ चौक पर प्रदर्शन कर चौक को अवरुद्ध कर दिया।प्रदर्शन के दौरान आइजीपी जम्मू का काफिला अपने कार्यालय में जा रहा था।

    Hero Image
    मंगलामुखियों के एक गुट ने जोनल पुलिस मुख्यालय के बाहर सीपीओ चौक पर प्रदर्शन कर चौक को अवरुद्ध कर दिया।

    जम्मू, जागरण संवाददाता । विरोधी गुट द्वारा उन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मंगलामुखियों के एक गुट ने जोनल पुलिस मुख्यालय के बाहर व्यस्त सीपीओ चौक पर प्रदर्शन कर चौक को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शन कर रहे मंगलामुखी उन पर हमला करने वाले विरोधी गुट के सदस्यों पर आपराधिक मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन के दौरान आइजीपी जम्मू का काफिला अपने कार्यालय में जा रहा था। मंगलामुखियों ने उनके वाहन को रोक कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके चलते आइजीपी जम्मू मुकेश सिंह को अपना वाहन छोड़कर पैदल की कार्यालय में जाना पड़ा। इसके बाद मंगलामुखी आइजीपी के वाहन पर चढ़ गए। काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ सिटी सतीश कुमार ने समझा बुझाकर मंगलामुखियों को शांत किया और मार्ग को खुलवाया।

    मंगलवार दोपहर चार बजे के करीब एक दर्जन भर मंगलामुखी जोनल पुलिस मुख्यालय के गेट के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने अपने विरोधी गुट के सदस्यों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन में शामिल एक मंगलामुखी ने बताया कि शहर के शहीदी चौक में उनके एक ढेरे की प्रमुख हाजी सायरा ने उनके गुरु रुबिना को आज दोपहर को फोन कर बात करने के लिए ढेरे में बुलाया था। दोनों में आपस में बात हो रही थी कि इस दौरान अचानक से अज्ञात व्यक्ति ने हाॅकी के साथ रुबिना के सिर पर हमला कर दिया।

    हमले में रुबिना के सिर के अलावा टांग और बाजू पर भी ताबड़तोड़ वार किए गए। रुबिना के साथ गए मंगलामुखी ने उसकी मरहम पट्टी करवाई। इसके बाद वे जोनल पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। करीब आधे घंटे तक व्यस्त चौक के अवरुद्ध होने के बाद पुलिस कर्मी मारपीट की वारदात में घायल हुई रुबिना को मेडिकल जांच के लिए जीएमसी अस्पताल में ले गए।