Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बाढ़ में बहा ट्रांसफार्मर, बिजली के साथ पानी की सप्लाई भी बंद; लोगों को हो रही परेशानी

    बिश्नाह के चक हंसला गांव में बाढ़ के कारण जलशक्ति विभाग के ट्यूबवेल का बिजली ट्रांसफार्मर बह गया जिससे 300 घरों में पानी और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रांसफार्मर को तुरंत ठीक करने या बदलने की अपील की है क्योंकि वे दूषित पानी के कारण ट्यूबवेल के पानी पर निर्भर हैं और बिजली न होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

    By satish sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    बरसाती पानी में बहा बिजली ट्रांसफार्मर, बिजली के साथ पानी की सप्लाई भी बंद।

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। बिश्नाह क्षेत्र के गांव चक हंसला के जलशक्ति के ट्यूबवेल पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर व बिजली पोल पानी में बह गए जिससे पानी व बिजली सप्लाई भी पिछले तीन दिनों ठप है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे तारा चंद ने कहा कि पिछले तीन दिनों से पानी के तेज बहाव में चक हंसला जल शक्ति के ट्यूबवेल कार्यालय में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर बिजली के पोल के साथ बह गए हैं जिस वजह से इस ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है जबकि पूरा गांव व आसपास का क्षेत्र लगभग 300 घर इसी ट्यूबवेल के पानी पर ही निर्भर है।

    अब उसमें पानी की सप्लाई नहीं हो रही है ना ही बिजली की सप्लाई हो पा रही है क्योंकि इसी बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ आगे की बिजली लाइन जुड़ी हुई थी अब बिजली भी बंद है और पानी की सप्लाई भी बंद है, हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस नीचे गिरे बिजली ट्रांसफार्मर को सीधा करके चलाएं अगर खराब है तो उसे बदलें ताकि लोगों को पानी व बिजली मिल सके।

    वही विनोद खजुरिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र में दूषित पानी है इसलिए हम इसी जल शक्ति के ट्यूबवेल से मिलने वाले पानी पर ही निर्भर हैं लेकिन तीन दिनों से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है ट्रांसफार्मर और खंभे नीचे गिरे हुए हैं।

    बिजली सप्लाई भी नहीं है लोग अंधेरे में है ऐसे में लोगों के पास कोई अन्य सुविधा भी नहीं है लोगों के फोन इनवर्टर डेड पड़े हुए हैं हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि वह शीघ्र इस ओर ध्यान देकर बिजली के ट्रांसफार्मर को लगवाएं ताकि बिजली शुरू हो उसके साथ ही जल शक्ति विभाग भी लोगों को पानी देने के लिए आगे बढ़े।