Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग में एसएसपी-एसपी स्तर के दस अधिकारियों के तबादले, शक्ति पाठक सांबा के एसएसपी बने

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 05:14 PM (IST)

    डा. हरमीत सिंह मेहता को एसएसपी किश्तवाड़ और मुकेश कुमार कक्कड़ को जेकेएपी की नौवीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

    जम्मू संभाग में एसएसपी-एसपी स्तर के दस अधिकारियों के तबादले, शक्ति पाठक सांबा के एसएसपी बने

    जम्मू, जागरण संवाददाता। राज्य गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर एसएसपी और एसपी स्तर के दस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार एसएसपी शक्ति पाठक को सांबा का एसएसपी नियुक्त किया है। इससे पूर्व पाठक एसएसपी किश्तवाड़ के पद पर नियुक्त थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा एसएसपी निशा नथेयाल का तबादला कर उन्हें एसडीआरएफ की दूसरी बटालियन में कमांडेंट नियुक्त किया गया है जबकि उनकी जगह रश्मि वजीर को एसएसपी रियासी बनाया गया है। वहीं जावेद अहमद मट्टु को एसएसपी एंटी हाइजेकिंग श्रीनगर, डा. कौशल कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय में एआईजी सीआवी, मुमताज अहमद को एसएसपी डोडा, ताहिर सज्जाद को एसपी सीआईडी सीआई नियुक्त किया गया है।

    इसके अलावा शब्बीर अहमद मलिक को जेकेएपी की पांचवीं बटालियन का कमांडेंट, डा. हरमीत सिंह मेहता को एसएसपी किश्तवाड़ और मुकेश कुमार कक्कड़ को जेकेएपी की नौवीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप