Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! जम्मू से चलने वाली ट्रेन सेवाएं बहाल, छह महीने के गैप के बाद फिर दौड़ेंगी रेलें; देखें लिस्ट

    Updated: Fri, 02 May 2025 03:54 PM (IST)

    जम्मू रेलवे यार्ड का रिमॉडलिंग का काम पूरा हो गया है। ऐसे में रेलवे ने छह महीने बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों को जम्मू से रवाना किया जाएगा। ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों खासतौर से पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को मार्च में बहाल कर दिया गया था।

    Hero Image
    खुशखबरी! जम्मू से चलने वाली ट्रेनें फिर हुईं शुरू, छह महीने के गैप के बाद फिर दौड़ेंगी रेलें (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू रेलवे यार्ड का रिमॉडलिंग का कार्य पूरा होते ही यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। रेलवे ने जम्मू से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया है। 16 नवंबर, 2024 से शुरू हुए यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह कार्य पूर्ण होने के बाद एक मई से इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को मार्च में बहाल कर दिया गया था, लेकिन अभी भी कई ट्रेनें रद ही चल रही थीं।

    रेलवे ने इन ट्रेनों को किया बहाल

    रेलवे ने जिन प्रमुख ट्रेनों को बहाल किया है, उनमें गाड़ी संख्या 12469/12470 जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस, 12491/12492 जम्मू-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 14605/14606 जम्मू-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 12265/12266 जम्मू-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं।

    इन ट्रेनों के फिर से बहाल होने से उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    ये ट्रेनें अमृतसर से चलेंगी

    इसके अतिरिक्त, रि-मॉडलिंग कार्य के दौरान जिन ट्रेनों को अमृतसर से चलाया जा रहा था, वे भी अब अपने मूल स्टेशन जम्मू से ही संचालित होंगी। इसमें गाड़ी संख्या 18101/18102 जम्मू-टाटानगर एक्सप्रेस तथा 18309/18310 जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के फिर से बहाल होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रेलवे के राजस्व में भी सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद है।

    ट्रेनें बहाल होने से राहत मिली हैl