कल होगा ऐतिहासिक दिन! श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी कश्मीरियों को सौंपेंगे 46 हजार के विकास प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त वह 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमें श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी शामिल है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आर्थिक-सामाजिक विकास के इंजन को गति देने के लिए प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार छह जून को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क को ही सुनिश्चित नहीं बनाएगा बल्कि जम्मू-कश्मीर के बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति देगा। कटड़ा से श्रीनगर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित प्रधानमंत्री कुल 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हैं।
साथ ही कटड़ा में 350 करोड़ की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क की राह में कटड़ा-बनिहाल रेल लिंक ही अवरोधक थी। जम्मू-कश्मीर ही नहीं पूरा देश इस रेल लिंक पर ट्रेन परिचालन का इंतजार कर रहा था। ट्रैक का निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा कर लिया गया था और उसके बाद तकनीकी ट्रायल जारी थे।
अप्रैल में भी उद्घाटन तय था पर मौसम के कारण यह कार्यक्रम टल गया। उसके बाद पहलगाम हमले के बाद लोकार्पण नहीं हो सकता था। अब यह इंतजार समाप्त हो रहा है, प्रधानमंत्री छह जून को कटड़ा पहुंच ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां रेल-परिचालन शुरू होने से बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच सदाबहार संपर्क बरकरार रहेगा और भूस्खलन और मौसम के कारण राजमार्ग प्रभावित होने के बाद ट्रेन के माध्यम से आवागमन संभव हो सकेगा।
जम्मू रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार के चलते कश्मीर से दिल्ली या देश के अन्य हिस्सों में जाने वाले यात्रियों को कटड़ा से ट्रेन बदलनी होगी। फिलहाल विशेष तौर पर डिजाइन की गई वंदेभारत को इस ट्रैक पर चलाया जा रहा है। भविष्य में और भी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। सात जून से कटड़ा-श्रीनगर के बीच नियमित परिचालन होगा। एक दिन दो वंदे भारत कटड़ा से श्रीनगर और दो श्रीनगर से कटड़ा आएंगी।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदेभारत ट्रेन को झंडी दिखाने के साथ ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 272 किलोमीटर लंबी परियोजना में से 119 किलोमीटर तक का सफर सुरंगों में ही गुजरता है। इस पर लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस दौरान वह चिनाब पर बने देश के सबसे ऊंचे आर्च पुल का दौरा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर राफियाबाद (बारामुला) से कुपवाड़ा के चौड़ीकरण और एनएच-444 पर शोपियां बााइपास की आधारशिला रखेंगे। लागत 1952 करोड़ होगी। l श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्रामा जंक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।
कटड़ा में 350 करोड़ से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।
प्रधानमंत्री के शुक्रवार को दौरे से एक दिन पहले गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तैयारियों का जायजा लेने कटड़ा पहुंच रहे हैं। रेल मंत्री सुबह दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से कटड़ा आएंगे। रेल मंत्री कटड़ा रेलवे स्टेशन के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगे। रात को कटड़ा में विश्राम कर शुक्रवार को रेल मंत्री प्रधानमंत्री के साथ समारोह में शामिल होंगे।
बच्चे पूछेंगे पीएम से प्रश्न
सूत्रों के अनुसार, कटड़ा के एक सरकारी व दो निजी स्कूलों के बच्चे प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे और उनसे मुलाकात भी करेंगे। स्कूली बच्चे आपरेशन सिंदूर, ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के साथ देश के विकास व अर्थव्यवस्था को लेकर प्रश्न पूछने को लेकर उत्साहित हैं। विद्यार्थी अपनी तैयारीयों में जुटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।