Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train To Kashmir: वंदे भारत को लेकर आया बड़ा अपडेट, 19 अप्रैल को नहीं होगा उद्घाटन; इस वजह से लिया गया फैसला

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 11:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल की जम्मू कश्मीर यात्रा स्थगित हो गई है जिसके चलते श्रीनगर-कटड़ा वंदे भारत रेल सेवा का उद्घाटन भी टल गया है। मौसम विभाग ने कटड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कटड़ा-बनिहाल रेल संपर्क बहाल होने के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क होना था जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था।

    Hero Image
    कश्मीर जाने वाली वंदे भारत का उद्घाटन टला (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Train to Kashmir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 19 अप्रैल की जम्मू कश्मीर यात्रा मंगलवार को स्थगित हो गई। इसके साथ ही बहुप्रतिक्षित श्रीनगर-कटड़ा वंदे भारत रेल सेवा और उधमपुर-कटड़ा-बनिहाल- श्रीनगर रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन भी टल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस विषय में अधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया है,लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों से जुड़े सूत्रों अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 18-19 अप्रैल को कटड़ा और उसके आस पास के क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा और भारी वर्षा की संभावना है।

    19 अप्रैल को होना था उद्घाटन

    उधमपुर-कटड़ा-रियासी-बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला रेलवे परियोजना एक जम्मू कश्मीर में रणनीति रूप से सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में एक है। यह पूरी परियोजना 272 किलोमीटर लंबी है और मौजूदा समय में कटड़ा तक रेल संपर्क है। कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे लाइन तैयार है,लेकिन रेल परिचालन नहीं है।

    बनिहाल से श्रीनगर-बारामुला तक रेल सपंर्क बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से बहाल है। कटड़ा-बनिहाल के बीच 19 अप्रैल को ही औपचारिक रूप से संपर्क बहाल होने के साथ साथ कश्मीर से कन्याकमारी तक रेल संपर्क बहाल होना था।

    लोग बेसब्री से कर रहे थे इंतजार

    19 अप्रैल को ही कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत रेलगाड़ी का परिचालन शुरु होना था। प्रधानमंत्री ने इस रेलगाड़ी (Vande  Bharat to Kashmir) को झंडी दिखाकर रवाना करना था। बड़ी संख्या में लोग पहले दिन वंदे भारत में यात्रा करने और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उन्हें इसके लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन समारोह के संदर्भ में लगभग सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रियासी के निकट चिनाब दरिया पर बने देश के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी भी सुरक्षाबलों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।

    कटड़ा में स्टेशन पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है इसके अलावा प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का एसपीजी के एक विशेष्ज्ञ दल ने भी मुआयना कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया है।

    इस बीच, जम्मू स्थित रेलवे अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के स्थगित होने के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि हमे न उनके आगमन का पता था और न उनके कार्यक्रम के रद होने की जानकारी है।

    ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है? CM उमर अब्दुल्ला बोले- 'अब सही समय आ गया'

    ये भी पढ़ें- खत्म होगा दशकों का इंतजार! कश्मीर तक वंदे भारत का ट्रायल सफल, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से गुजरेगी ट्रेन