Jammu And Kashmir News: सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह साल के बच्चे की मौत हो गई। परिगाम गांव में एक अज्ञात सेंट्रो वाहन ने अज़ा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार देर शाम को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना परिगाम गांव की है जहां पर एक छह वर्षीय बच्चे को अज्ञात सैंट्रो वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार घटना में मारे गए बच्चे की पहचान अज़ान इरशाद के रूप में हुई है जो परिगाम निवासी इरशाद लोन का बेटा है। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल चतरगाम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।