Jammu Accident News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
जम्मू-कश्मीर के खौड़ ब्लॉक के मलाह गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। कमदीनी गांव में लकड़ी कटाई के दौरान यह हादसा हुआ जब आठ श्रमिक एक रेता से भरे ट्रैक्टर पर सवार थे। चार श्रमिक घायल हुए जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, खौड़। ब्लॉक सामुआ के गांव मलाह में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगो की मौत हो गई जिनकी पहचान राज कुमार पुत्र मेला राम उम्र 35 वर्ष निवासी कमदीनी और जगन नाथ पुत्र धनी राम उम्र 50 वर्ष निवासी कमदीनी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव कमदीनी में लकड़ी कटाई का काम चल रहा था और जिस ठेकेदार ने लकड़ी कटाई का काम लिया हुआ था उसका ट्रैक्टर खराब हो गया था। लकड़ी कटाई के आठ श्रमिकों ने रेता से भरा ट्रैक्टर चालक से लिफ्ट मांगी और आठों श्रमिक उस पर बैठ गए। थोड़ी दूरी पर ही पहुंचे थे कि ट्रैक्टर पलट गया जिस से चार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पीएचसी चोकी चौहरा और सीएचसी खौड़ फोन किया और दोनों एबुलेंस मौके पर पहुंच गई और राज कुमार और जगन नाथ को सीएचसी खौड़ ले आए जहां पर दोनों को मृत लाया घोषित कर कर दिया। वहीं दो श्रमिकों को चोकी चौहरा पीएचसी में उपचार के बार उन्हें घर भेज दिया गया जिनकी पहचान पुरषोत्तम लाल पुत्र बारी राम उम्र 28 वर्ष निवासी कमदीनी, कुलदीप राम पुत्र नेक राम उम्र 34 वर्ष निवासी कमदीनी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।