Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में लगेंगे 70 और जवान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 07:50 AM (IST)

    दिनेश महाजन जम्मू वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू की सड़कों पर ट्रैफिक दबाव में भी क

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में लगेंगे 70 और जवान

    दिनेश महाजन, जम्मू

    वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू की सड़कों पर ट्रैफिक दबाव में भी काफी हद तक बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में इस दबाव से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रणनीति बनाई है। इसके तहत शहर में ट्रैफिक कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के पास मौजूदा समय में 400 के करीब ट्रैफिक अधिकारी व कर्मी हैं। इनमें कई जवान आ‌र्म्ड पुलिस से भी विशेष ड्यूटी पर ट्रैफिक विग के साथ अटैच किए गए हैं। जम्मू में ट्रैफिक दबाव आम दिनों में भी बहुत अधिक होने के कारण ट्रैफिक कर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस (ग्रामीण) से 70 जवानों को विशेष ड्यूटी पर जम्मू में तैनात किया जाएगा। हालांकि इस फैसले पर अभी औपचारिक मुहर नहीं लग पाई है। ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो उन्होंने 70 अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों को जम्मू में तैनात करने की योजना बनाई है। ट्रैफिक पुलिस के नए आइजीपी (इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस) विक्रमजीत सिंह ने अपना पदभार तो संभाल लिया है, लेकिन वह जम्मू नहीं आए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को वह जम्मू आएंगे। ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आइजीपी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें ट्रैफिक पुलिस जम्मू को 70 अतिरिक्त जवानों को विशेष ड्यूटी पर तैनात करने पर फैसला हो सकता है। अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों, लंगर वालों व व्यापारियों के वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। कश्मीर घाटी तक अभी ट्रेन के नहीं पहुंचने से यातायात का दबाव सड़कों पर ही रहता है। अमरनाथ यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु सड़क मार्ग के जरिए ही जम्मू पहुंचते हैं और जम्मू से आगे यात्रा के दोनों आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम के लिए जाते हैं। विवेक ने संभाली डीआइजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू : ट्रैफिक पुलिस जम्मू के नए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस विवेक गुप्ता ने अपना पदभार मंगलवार को संभाल लिया। ट्रैफिक विग के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान वहां मौजूद रहे। डीआइजी ट्रैफिक विवेक गुप्ता ने बताया कि 30 जून से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और यातायात दबाव को कम करना चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए पुलिस की सभी विग मिलकर काम करेंगी। विवेक गुप्ता के पास जम्मू सांबा कठुआ रेंज की जिम्मेदारी भी है। विवेक गुप्ता ने बताया कि जम्मू में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सभी संबंधित विभागों को साथ लेकर काम करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नो पार्किग में वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अवैध पार्किंग से सड़क सिकुड़ जाती है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे हादसे होने की भी आशंका बनी रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner