Jammu Kashmir Tourism : अनछुए पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करेगा पर्यटन विभाग, 75 नए पर्यटन स्थल चिन्हित
विवेकानंद राय ने इस मौके पर कहा कि विभाग ने प्रदेश में 75 नए पर्यटन स्थल चिन्हित किए है जिन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास लगातार जारी है।राय न ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : पर्यटन विभाग जम्मू आने वाले दिनों में जम्मू संभाग के अनछुए पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस मुहिम में टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों व पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों को भी शामिल किया जाएगा ताकि इन नए पर्यटन स्थलों का उचित प्रचार-प्रसार हो सके और अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक इन क्षेत्रों तक पहुंच सके।
इन प्रयासों को सफल बनाने तथा व्यापक जागरूकता लाने के लिए पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से सिद्दड़ा गाल्फ कोर्स में एक दिवसीय पर्यटन प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के निदेशक विवेकानंद राय व सह-निदेशक सुनैना शर्मा समेत अन्य अधिकारी और पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। विवेकानंद राय ने इस मौके पर कहा कि विभाग ने प्रदेश में 75 नए पर्यटन स्थल चिन्हित किए है जिन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास लगातार जारी है।
राय ने कहा कि इन चिन्हित क्षेत्रों में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बकायदा एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों को आसपास के टूरिस्ट सर्किट से जोड़ कर प्रोत्साहित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पंचैरी, सुद्धमहादेव, मानतलाई, डुडु व कुलवंता जैसे कई क्षेत्र है जहां चुनौतीपूर्ण पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, पर्यावरण अनुकूल पर्यटन, विरासत पर्यटन की आपार संभावनाएं है जिन्हें आने वाले दिनों में पर्यटकों के समक्ष पेश किया जाएगा।
पर्यटन विभाग की सह-निदेशक सुनैना शर्मा ने इस मौके पर गत दिनों चनैनी, ऊधमपुर, जम्मू, कठुआ, सांबा, राजौरी व रियासी समेत अन्य क्षेत्रों में उक्त विषय को लेकर चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।