Jammu Kashmir : कालेजों में दाखिले के लिए आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन, जानें कब से शुरू होंगे दाखिले
सीयूईटी परिणाम के बाद कॉलेजों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग का इंतजार कर रहे हैं। 7 जुलाई से पंजीकरण शुरू हो गया है और 9 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। 11 से 15 जुलाई के बीच पहली सूची जारी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूइटी) का परिणाम जारी होने के बाद अब विद्यार्थियों में दाखिलों को लेकर हाेड़ शुरू हो गई। इस समय विद्यार्थी कालेजों की च्वाइस फिलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपनी मर्जी के कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार चार जुलाई को सीयूइटी का परिणाम जारी किया था जिसमें विद्यार्थियों को उनको विषय के अंक व पेरसेंटाइल की जानकारी दी गई थी। अब विद्यार्थियों को अपनी मर्जी के कालेजों की सूची सामर्थ पोर्टल पर जाकर कालेजों कर च्वाइस फिलिंग करनी है और उसके बाद विद्यार्थियों के अंकों व सीयूइटी के मेरिट के आधार पर कालेज तय करेंगे कि उनको किस विषय में दाखिला मिल सकता है या नहीं मिल सकता।
वहीं सीयूइटी के परिणाम के आधार पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को आज सोमवार सात जुलाई को अपना पंजीकरण करवाना होगा और इसके बाद च्वाइस फिलिंग की विंडो खुलेगी। नौ जुलाई तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की आनलाइन जांच होगी जबकि 11 से पंद्रह जुलाई के बीच दाखिलों के पहले राउंड की सूची जारी कर दी जाएगी।
इसके बाद दूसरी सूची 17 से 20 जुलाई और तीसरी सूची 23 से 26 जुलाई के बीच जारी होगी। इन तीन राउंड के बाद भी अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो उसके स्पाट राउंड 28 से 31 जुलाई तक होगा जबकि पहली अगस्त से कालेजों में कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
पंद्रह अगस्त के बाद शुरू होगी प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत दाखिला पाने वाले बच्चों की पढ़ाई
प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत देश के विभिन्न कालेजों मेंं दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पंद्रह अगस्त के बाद आरंभ होगी। पहली मई से इस छात्रवृति के लिए बारहवीं पास विद्यार्थियों के आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी और तेरह जून तक यह आवेदन भरे गए थे। इसी बीच छह मई से 20 जून तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई थी और जांच में दस्तावेज सही पाए गए आवेदनों को ही स्वीकार किया गया था।
आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजूकेशन की ओर से इस योजना के तहत दाखिलों का संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है जिसके तहत जिन विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वे 13 जुलाई तक अपनी पसंद के कालेजों का चयन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत दाखिले का पहला राउंड 18 जुलाई को पूरा होगा और इस राउंड में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को 23 जुलाई तक अपने दाखिला का पुष्टिकरण करना होगा। जो विद्यार्थी इस अवधि में दाखिला पुष्टिकरण नहीं करेंगे, उनका दाखिला रद्द कर दिया जाएगा।
इसके बाद दाखिले का दूसरा राउंड 28 से 31 जुलाई तक चलेगा और इस राउंड में चयन सूची में आने वाले विद्यार्थियों को भी छह अगस्त को कालेजों में सीट अलाट होगी। वहीं चयनित विद्यार्थियों को अपने चयन को छह से नौ अगस्त के बीच अपना दाखिले के लिए पुष्टिकरण देना होगा।जो विद्यार्थी नौ अगस्त तक दाखिला पुष्टिकरण नहीं देंगे, उनका दाखिला भी रद्द कर दिया जाएगा।
वहीं दाखिला प्रक्रिया चला रहे आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजूकेशन ने निर्देश दिए हैं कि चयनित विद्यार्थियों को चौदह अगस्त तक अपने कालेजों में रिपोर्ट करना होगा और उसके बाद उनकी कक्षाएं सुचारू चलेंगी।
प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृति योजना का लाभ जम्मू कश्मीर व केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उन बच्चों को मिलता है जिनके परिवार की आय आठ लाख रुपये या उससे कम है। इस योजना के तहत करीब पांच हजार बच्चों को हर वर्ष देश के विभिन्न इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल व अन्य कालेजों में निश्शुल्क शिक्षा मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।