Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मू से चलने वाली दो ट्रेनों के समय और संख्या में हुआ बदलाव

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने जम्मू से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय और संख्या में बदलाव किया है। ट्रेन संख्या 19224 (जम्मूतवी - साबरमती एक्सप्रेस) का समय वीरवार से बदल जाएगा, और यह सुबह 06:05 बजे रवाना होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 19226 (जम्मूतवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस) को अब 14804 नंबर दिया गया है और यह भी वीरवार से सुबह 08:40 बजे चलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की पूछताछ सेवा 139 या वेबसाइट देखें।  

    Hero Image

    जम्मू से चलने वाली दो ट्रेनों के समय और संख्या में हुआ बदलाव (File Photo)


    जागरण संवाददाता, जम्मू। भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। रेलवे प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय और संख्या में परिवर्तन किया है, जो आगामी दिनों से प्रभावी होंगे।

    रेल प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 19224 (जम्मूतवी - साबरमती एक्सप्रेस) के चलने समय में वीरवार से बदला जा रहा है। अब यह गाड़ी जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से सुबह 06:05 बजे रवाना होकर, अगले दिन दोपहर 14:05 बजे साबरमती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाड़ी के मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों पर ठहराव पहले के जैसा ही रहेगा। दूसरी ओर, गाड़ी संख्या 19226 (जम्मूतवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस) को नई गाड़ी संख्या 14804 प्रदान की गई है। यह बदलाव भी वीरवार से लागू होगा। अब यह गाड़ी जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से पूर्व निर्धारित समय रात्रि 21:00 बजे के स्थान पर सुबह 08:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

    इस गाड़ी के भी मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पूर्व गाड़ी की सटीक जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा 139 का उपयोग करने का अनुरोध किया है। साथ ही विस्तृत समय सारणी और ठहराव की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।