जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करते पाकिस्तान के तीन तस्कर ढेर, 36 किलोग्राम मादक पदार्थ-हथियार बरामद
जारी वर्ष में पाकिस्तान की ओर सीमा से नशीले पर्दार्थ भेजने की साजिश को नाकाम बनाने का यह चौथा मौका है। वर्ष 2021 से जम्मू फ्रंटियर में सीमा सुरक्षाबल की ओर से अब तक 79 किलोग्राम हेराइन बरामद कर पाकिस्तान के मंसूबों काे नाकाम बनाया गया है।

जम्मू, जागरण ब्यूरो।जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ भेजकर आतंकवाद को शह देने की पाकिस्तान की साजिश नाकाम बनाते हुए सीमा सुरक्षाबल के सर्तक जवानों ने शनिवार की मध्यरात्रि को जम्मू के सांबा सेक्टर में मार गिराया। शनिवार रात अढ़ाई बजे के करीब फैंसिंग के करीब आ गए 3 पाकिस्तानी घुसपैठिए प्लास्टिक की पाइप में हेरोइन के पैकेट छिपा कर इसे भारतीय क्षेत्र में धकेलने के बाद घुसपैठ की काेशिश कर रहे थे।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सर्तक सीमा प्रहरियाें ने रात अढ़ाई बजे के करीब बैनग्लाड अग्रिम चाैकी के पास घुंध व अंधेरे की आड़ में फैंसिंग के पास आए इन घुसपैठ को आधुनिक नाइट विजन डिवाइस व थर्मल सेंसर्स की मदद से देख लिया था। ऐसे में उनकी नापाक साजिश को नाकाम बनाते हुए सीमा प्रहरियों ने उन्हें चेतावनी देने के बाद गोलीबारी कर मार गिराया। उनके पास से 36 किलोग्राम हेरोइन के साथ पिस्तौले, इसकी मैग्जीन व गोलियां भी मिली। ऐसे में सुबह पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ हुए कैज्युल कांटेक्ट में घुसपैठ की कोशिश पर आपत्ति जताने के साथ घुसपैठिए के शव लौटाने की बात की गई। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से शव लेने पर कोई प्रतिक्रया नही जताई गई है।
सीमा सुरक्षा बल के अनुसार बरामद की गई हेराइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 180 करोड़ है। जारी वर्ष में पाकिस्तान की ओर सीमा से नशीले पर्दार्थ भेजने की साजिश को नाकाम बनाने का यह चौथा मौका है। वर्ष 2021 से जम्मू फ्रंटियर में सीमा सुरक्षाबल की ओर से अब तक 79 किलोग्राम हेराइन बरामद कर पाकिस्तान के मंसूबों काे नाकाम बनाया गया है।बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ भेजने की साजिश काे नाकाम बनाने के बाद मौके पर पहुंचे जम्मू फ्रंटियर के आईजी डीके बूरा ने जवानाें का हौंसला बढ़ाने के साथ सीमा के सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इस दौरान बैनग्लाड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी ने बताया कि वर्ष 2021 से सीमा पर पाकिस्तानी की सभी साजिशों को सर्तक सीमा प्रहरियों ने नकारा है। घुसपैठिए धुंध व अंधेरे की आड़ में छिपे रहे थे, आधुनिक उपकरणों से जैस जवानों ने उन पर नजर रखी थी। सटीक कार्रवाई के दौरान तीनों घुसपैठियों को मार गिराया गया। उनके पास से हेराइन के साथ 98100 रूपये की पाकिस्तानी करेंसी, एक पिस्तौल, इसकी एक मैगजीन व 9 गोलियां के साथ एक चाकू व पाकिस्तान में बनी खांसी की दवाई भी मिली।
सीमा प्रहरियों की बहादुरी की सराहना करते हुए आईजी ने बताया कि पिछले 1 साल से पाकिस्तान की हर नापाक साजिश नाकाम हुई है। इस दौरान सीमा पर 9 घुसपैठियों को मार गिराया गया है। इसके साथ 4 को गिरफ्तार किया गया है। मारे गए घुसपैठियों का संबंध आतंकवादी संगठन से होने पर आईजी ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एस पी एस संधू ने बताया कि हेराेइन के 36 पैकेट कपड़े में बांधकर प्लास्टिक की पाइप के अंदर छिपाए गए थे। इनकी बाजार में कीमत 180 करोड़ के करीब है। यह नशीले पदार्थ भेजने के लिए पाकिस्तान की ओर से रची गई एक बहुत बड़ी साजिश थी। -
Jammu & Kashmir | 3 intruders killed at the international border in Samba; 36kgs of drugs recovered, further search is underway: Border Security Force
— ANI (@ANI) February 6, 2022
यहां यह बता दें कि गत तीन जनवरी को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर के भूलेचक्क पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया था। इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था।
इससे पहले गत दिसंबर 2021 में भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आरएसपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अल्लाह माई दे कोठे पोस्टर पर एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिये को मार गिराया था। मारे गई महिला आतंकियों की गाइड बताई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।