Jammu-Kashmir News: घराना वेटलैंड में इन दिनों सुनाई पड़ रही पक्षियों की चहचहाहट, पहुंचे इतने प्रवासी राजहंस
JK News जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पड़ने वाले घराना वेटलैंड में इन दिनों प्रवासी पक्षियों की अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है। अब तक यहां करीब छह हजार प्रवासी राजहंसों ने डेरा डाला हुआ है। वेटलैंड का नजारा देखते ही बन रहा है। पिछले दिनों घनी धुंध के बने रहने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा था।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पड़ने वाले घराना वेटलैंड में इन दिनों प्रवासी पक्षियों की अच्छी धूम बनी हुई है। अब तक यहां करीब छह हजार प्रवासी राजहंसों ने डेरा डाल दिया है। इससे वेटलैंड में अच्छी खासी रौनक नजर आ रही है।
प्रवासी राजहंसों को बड़ी संख्या में देखकर लोगों का मन प्रसन्न
मौसम में सुधार होते ही वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों का बेहतर नजारा भी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों घनी धुंध के बने रहने से लोगों को निराश लौटना पड़ा था। लोगों का कहना है कि प्रवासी राजहंसों को बड़ी संख्या में यहां देखकर मन प्रसन्न हो रहा है।
पक्षियों का सुंदर नजारा देख ठंड का असर हुआ कम
यहां घूमने आई रितिका ने बताया कि ठंड तो है मगर पक्षियों का बेहतर नजारा देखकर ठंड का कोई असर नहीं है। पहली बार राजहंसों की इतनी बड़ी संख्या यहां पर देखी गई है। वहीं, राजन कुमार ने कहा कि वे दोबार फिर यहां इन शानदार पक्षियों को देखने आएंगे।
यह भी पढ़ें: वन और वन्यजीवों पर पड़ रहा सूखी ठंड का असर, जंगलों में लग रही आग; लोगों के आने-जाने पर लगी रोक
घराना वेटलैंड में सींखपर, तिद्दारी, मर्गाबी, बेखुर बतख, टिकड़ी की भी अच्छी संख्या दिख रही है। नकटा प्रजाति के पक्षी भी यहां पर नजर आ रहे हैं। घराना वेटलैंड में पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पर पहुंच रहे हैं।
प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
वन्यजीव संरक्षण विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि प्रवासी पक्षियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को पक्षियों के कोर क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही। पर्यटकों को वाहन गांव से बाहर बनाए गए पार्किंग खड़ा करने के लिए कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।