Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, भूस्खलन और मिट्टी धंसने का खतरा बढ़ा; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:46 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदियों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। 19 अगस्त तक बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में बादल फटने और भूस्खलन का खतरा भी है। 23 से 25 अगस्त के बीच फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

    Hero Image
    अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लगातार रुक-रुककर हो रही वर्षा के बाद आगे भी खराब मौसम का दौर जारी रहेगा। आगामी माैसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

    लोगों को नदी-नालों, पानी के स्रोतों और खिस्कने वाली चट्टानों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।यात्रियों, पर्यटकों, ट्रांसपोर्टरों और ट्रैकर्स को मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

    वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और पहाड़ी खत्रों की ओर जाने वालां का ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करक ही आगे बढ़ने के लिए कहा गया है।

    माैसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार 19 अगस्त तक आसमान सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जम्मू संभाग के कई हिस्सों जम्मू, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बौछारें और तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान क्लाउडबर्स्ट, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने’ जैसी घटनाओं का खतरा भी है।

    20 से 22 अगस्त तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 23 से 25 अगस्त को एक बार फिर से हल्की से मध्यम बारिश का नया दौर कई स्थानों पर शुरू हो सकता है।

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शनिवार को तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और जम्मू में 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटोंं में जम्मू में 20.6 मिमी, पहलगाम में 2.6 मिमी और कटड़ा में 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।