Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu में दिवाली पर स्कूलों में रहेंगी पांच दिन की 'पूजा हॉलिडे', शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

    By surinder rainaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 09:36 PM (IST)

    जम्मू शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education Jammu) ने दिवाली पर सभी स्कूलों में 11 से 15 नवंबर तक पूजा हॉलीडे (Pooja Holiday In Jammu For Diwali) की घोषणा की है। पांच दिनों तक इन छुट्टियों की घोषणा के आदेश शिक्षा निदेशक जम्मू अशोक कुमार शर्मा ने जारी किए हैं। आदेश के अनुसार ये छुट्टियां सभी निजी व मान्यता प्राइवेट स्कूलों में होगी।

    Hero Image
    Jammu में दिवाली पर स्कूलों में रहेंगी पांच दिना की पूजा हॉलिडे (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Pooja Holiday In Jammu For Diwali शिक्षा निदेशालय जम्मू (Directorate of Education) ने दिवाली पर स्कूलों में 11 से 15 नवंबर तक पूजा हॉलीडे की घोषणा की है। पांच दिनों तक इन छुट्टियों की घोषणा के आदेश शिक्षा निदेशक जम्मू अशोक कुमार शर्मा ने जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी किए गए आदेश के अनुसार ये छुट्टियां सभी निजी व मान्यता प्राइवेट स्कूलों में होगी और यह आदेश सभी स्कूलों के लिए मान्य होगा। पूजा हॉलीडे समर व विंटर दोनों जाेन के स्कूलों के लिए हैं।

    ये भी पढ़ें- लद्दाख के अग्रिम इलाकों में पहुंचे कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशिम बाली, जवानों का बढ़ाया मनोबल