Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का जोश, करीब तीन लाख पहुंची दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में श्री अमरेश्वर धाम स्थित पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। बाबा अमरनाथ के भक्तों की संख्या लगभग तीन लाख तक पहुंच गई है। शनिवार को 14007 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए जिससे अब तक दर्शन करने वालों की संख्या 287098 हो गई है।

    Hero Image
    करीब तीन लाख पहुंची बाबा अमरनाथ यात्रा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्री अमरेश्वर धाम में पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन को लेकर भोले के भक्तों में गजब का उत्साह है। बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं की संख्या करीब तीन लाख पहुंच गई है और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का जम्मू पहुंचने का सिलसिला जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को 14,007 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। इनमें 9796 पुरुष, 3587 महिलाएं, 201 बच्चे, 47 साधु, 6 साध्वियां, 3 ट्रांसजेंडर, 367 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। इसके साथ ही पवित्र गुफा के दर्शन करने वालों की संख्या 2,87, 098 हो गई है।

    इस साथ ही यात्रा का आंकड़ा करीब तीन लाख के पार पहुंचा गया है। यात्रा ने अभी आधी अवधि को भी पूरा नहीं किया है और श्रद्धालुओं की संख्या के तीन लाख के करीब पहुंचने से पता चलता है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था को कोई डिगा नहीं पाया है।

    श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से सुबह व शाम को बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। वहीं, यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से शनिवार सुबह 6,365 तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ।

    श्रद्धालु अनंतनाग में नुनवान-पहलगाम और गांदरबल में बालटाल के आधार शिविरों के लिए अलग-अलग काफिले में सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए।