Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, 18वें जत्थे में इतने भक्त हुए रवाना

    अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते 16 दिनों में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। 29 जून से शुरू हुई यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। अमरनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 15 Jul 2024 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 18वां जत्था रवाना (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। अमरनाथ यात्रियों का 18वां जत्था सोमवार तड़के जम्मू से कश्मीर के दो बेस कैंपों के लिए रवाना हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा के बीच बम बम भोले का नारा लगाते 4,875 तीर्थयात्री अमरनाथ धाम के लिए गए़।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18वें जत्थे में इतने श्रद्धालु हुए रवाना

    अमरनाथ धाम की यात्रा के 18वें जत्थे में रवाना हुए 4,875 तीर्थयात्रियों में 3,464 पुरुष, 1,333 महिलाएं, 14 बच्चे और 64 साधु-साध्वियां शामिल रहे। सुबह करीब 3 बजे 162 वाहनों में कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंपों के लिए रवाना हुए।

    अधिकारियों ने बताया कि 2,957 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 1,918 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा की।

    यह भी पढ़ें- अब अमरनाथ नंबूदरी होंगे Baadrinath भगवान के अर्चक, संभाला प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व

    29 जून से शुरू हुई यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी

    28 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। 52 दिवसीय यात्रा की औपचारिक शुरुआत 29 जून से हुई थी जो 19 अगस्त तक चलेगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दीदार को रवाना हुआ नया जत्‍था, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन; टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड