पहले दिन नहीं खुले थियेटर, आज से वेव मॉल में खुलेगा एक थियेटर
अनलॉक-5 वीरवार से शुरू हो गया लेकिन सिनेमा हॉल खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा ही हाथ लगी।
जागरण संवाददाता, जम्मू : अनलॉक-5 वीरवार से शुरू हो गया, लेकिन सिनेमा हॉल खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा ही हाथ लगी। शहर में पहले दिन एक भी थियेटर, मल्टीप्लेक्स नहीं खुला। शुक्रवार से कोरोना को देखते हुए जारी सभी सावधानियों का पालन करते हुए वेव मॉल का एक थियेटर खुल जाएगा। थियेटर प्रबंधक अमित भाटिया ने बताया कि पहले दिन तीन ही शो चलेंगे। कोई नई फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। इस लिए एक पंजाबी फिल्म सुफना, हिदी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधानी से दिखाई जाएगी। पहला शो 12.00 बजे से शुरू होगा। अगर रिस्पांस अच्छा रहा तो अगले कुछ दिनों में ही वेव मॉल के दूसरे दो थियेटर भी खोले जाएंगे।
वहीं फिल्म एजेंट राज मित्तल ने कहा कि जब तक नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी, तब तक पहले वाला उत्साह नहीं लौट सकता। थियेटर वाले तो थियेटर खोलना चाहते हैं, लेकिन उन तक हार्ड डिस्क समय से पहुंचना भी अभी मुश्किल है।
जम्मू के सिनेमा घर मालिक किसी जल्दबाजी में नहीं दिख रहे। कोई नवरात्र का इंतजार कर रहा है तो कोई नई फिल्में रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए थियेटर और मल्टीप्लेक्स को मार्च महीने से बंद कर दिया गया था। हरि थियेटर के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि उनका थियेटर नवरात्र में ही खुलेगा। अभी कौन सी फिल्म लगानी है। यह निर्णय नहीं हुआ। वहीं पीवीआर के प्रबंधक रवि चौहान ने बताया कि अभी थियेटर खुलने में कुछ समय लग जाएगा। सभी तैयारियां पूरी हैं। कुछ औपचारिकताएं रहती हैं। उन्हें पूरा किया जा रहा है। जल्द से जल्द मल्टीप्लेक्स खोलने की कोशिश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।