Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: रमेश मेहता पुरस्कार के विजेता की घोषणा जल्द, इनाम में मिलेंगे 11 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और दोशाला

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 09:02 PM (IST)

    दिवंगत लेखक मेहता की पुत्री पवित्रा मेहता और पुत्र मुकुल मेहता एक जूरी की मदद से सीधे न्याय निर्णयन प्रक्रिया को संभालेंगे और पुरस्कार को उसके सभी विव ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिंदी पत्रिका शिराजा के संपादक रहे एवं जम्मू कश्मीर कला संस्कृति व भाषा अकादमी के पूर्व सचिव रमेश मेहता

    जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर प्रमुख हिंदी लेखक, हिंदी पत्रिका शिराजा के संपादक रहे एवं जम्मू कश्मीर कला संस्कृति व भाषा अकादमी के पूर्व सचिव रमेश मेहता की स्मृति में उनके स्वजनों ने जम्मू हिंदी साहित्य मंडल की ओर से रमेश मेहता स्मृति पुरस्कार की घोषणा की है। साहित्य मंडल के अध्यक्षा डाराज कुमार ने बताया कि वार्षिक पुरस्कार में 11000 रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र व दुशाला कला, संस्कृति, संगीत, थिएटर और साहित्य के व्यापक क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। इसमें लेखन भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत लेखक मेहता की पुत्री पवित्रा मेहता और पुत्र मुकुल मेहता, एक जूरी की मदद से सीधे न्याय निर्णयन प्रक्रिया को संभालेंगे और पुरस्कार को उसके सभी विवरणों में प्रायोजित करेंगे, जिसे हिंदी साहित्य मंडल और परिवार द्वारा संयुक्त रूप से एक समारोह में संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा।

    हर वर्ष स्वर्गीय मेहता के जन्मदिन के आसपास आयोजित होने वाला सम्मान समारोह नवंबर माह में आयोजित होगा।मेहता के परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतः स्वप्रेरणा से पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिए एक स्थायी जूरी का गठन किया जा चुका है। स्थायी जूरी में प्रोफेसर किरण बख्शी, प्रोफेसर चंचल डोगरा और प्रो ललित मगोत्रा ​​शामिल हैं।जूरी जल्द ही इस सम्मान के लिए अपनी खोज शुरू करेगी और 2021 के लिए पुरस्कार विजेता की घोषणा करेगी।