दबाव और प्रताड़ना से कश्मीर के हालात सामान्य नहीं होंगे, बल्कि और बिगड़ेंगे : महबूबा
महबूबा हुशरू बडगाम में अमरीन बट की हत्या पर उसके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पूर्व म ...और पढ़ें

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि दबाव और प्रताड़ना से हालात सामान्य नहीं होंंगे, बल्कि और ज्यादा बिगड़ेंगे। महबूबा हुशरू बडगाम में अमरीन बट की हत्या पर उसके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार हालात सामान्य होने का दावा करती है और दूसरी तरफ यहां निर्दाेष लोगों की हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
Visited Ambreen Bhat’s family. Shocked to know that no one from LG admin has bothered to visit them. A sole breadwinner, she struggled to make ends meet. Hope the govt takes her circumstances into consideration & extends help.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 27, 2022
महबूबा मुफ्ती ने प्रदेश में सुरक्षा परिदृश्य में लगातार गिरावट का दावा करते हुए कहा कि हालात पहले से बहुत ज्यादा बिगड़ चुके हैं। लोगों में मुख्यधारा से विमुखता की भावना लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने अपनी दबाव और ताकत के इस्तेमाल की नीति को जारी रखा हुआ है। केंद्र में सत्तासीन भाजपा नीत सरकार जम्मू कश्मीर को सुरक्षा और मजहब के चश्मे से देखती है। केंद्र को लगता है कि यह एक मुस्लिम बहुसंख्यक प्रदेश है और अगर यहां लोग मरते हैं तो मरें। ऐसे रवैये से हालात सामान्य नहीं होंगे।
टीवी कलाकार अमरीन बट की हत्या की निंदा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह अपने परिवार मेें अकेली कमाने वाली थी। मुझे इस बात की हैरानी हो रही है कि जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन का एक भी अधिकारी पीड़ित परिवार के पास नहीं पहुंचा। उम्मीद करती हूं कि उपराज्यपाल प्रशासन ने अमरीन बट के परिजनों की हालत का संज्ञान लेते हुए उनकी मदद करेगा। उन्होंने अमरीना बट को बलिदानी करार देते हुए कहा कि वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए मारी गई है, इसलिए बलिदानी है।
महबूबा मुफ्ती ने अमरीन बट के कातिलों को मार गिराए जाने के दावे पर किसी भी तरह की प्रतिक्रया से बचते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि जब भी किसी नागरिक की हत्या होगी है तो अगले 24 घंटों के भीतर पुलिस उन आतंकियों को मार गिराने का दावा करती है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने कहा कि यह अमरीन बट, राहुल भट्ट और शोएब गनई जैसे निर्दाेष नागरिक का रोजाना कत्ल हो रहा है। जबकि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होने का दावा किए जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।