पल्ली को तो चमकाया पर अन्य पंचायतों की हालत भी प्रधानमंत्री की नजरों में लाएं, महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को कोसा
नेकां नेताओं ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने हर सरकारी विभाग को बेचना शुरू कर दिया है। बिजली प्राइवेट की जा रही है। रेलवे को बेचा जा रहा है। यहां तक की देश की जो पुरानी धरोहरें हैं उनको भी बेचा जा रहा है।

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पली पंचायत में आ रहे हैं तो उस पंचायत को चमका दिया गया है। मगर प्रदेश की जो अन्य पंचायतें हैं, उनकी क्या हालत है, प्रधानमंत्री की नजर में उन पंचायतों को भी लाना चाहिए। आज जम्मू कश्मीर में केंद्र कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बेकाबू हो रही है। ये बातें गांव कोटली फतेह में नेशनल कांफ्रेंस की महिला विंग की प्रदेश उपप्रधान विमला लूथरा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान पार्टी के जम्मू संभाग प्रांतीय प्रधान रतन लाल गुप्ता ने कहीं।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दो पहिया वाहन चलाना अब उनके बस की बात नहीं रही क्योंकि पेट्रोल 110 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। महिलाओं के लिए घर की रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल रही इन सब बातों पर भी प्रधानमंत्री को अपने जम्मू दौरे के दौरान ध्यान देना चाहिए और लोगों को भरोसा देना चाहिए कि भाजपा आज महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है।
पूर्व मंत्री बाबू रामपाल और पार्टी के जिला प्रधान रूरल बी नरेश बिट्टू ब्लक प्रधान बलविंदर सिंह सहित कई अन्य नेता बैठक में पहुंचे। इन नेताओं ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने हर सरकारी विभाग को बेचना शुरू कर दिया है। बिजली प्राइवेट की जा रही है। रेलवे को बेचा जा रहा है। यहां तक की देश की जो पुरानी धरोहरें हैं, उनको भी बेचा जा रहा है। मगर आज भाजपा का कोई भी नेता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोलता। मगर जनता बेवकूफ नहीं है। आने वाले चुनावों में लोग भाजपा को सब कुछ खाएंगे और नेशनल कांफ्रेंस को वोट कर प्रदेश में उसकी सरकार भी बनाएंगे।
लोगों को अपना भविष्य नेशनल कांफ्रेंस में ही सुरक्षित नजर आ रहा है। पार्टी नेताओं ने आने वाले चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा इसके साथ ही चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खासकर महिला कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।