Jammu Kashmir : फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स के वेतन का मामला स्वास्थ्य सचिव के पास पहुंचा
सुशील सूदन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव भूपेंद्र कुमार से मुलाकात की। उन्होंने सचिव से परिवार कल्याण विभाग के 2211 हेड के अधीन काम कर रहीं फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन जारी करने की मांग की।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर मेडिकल इंप्लइज फेडरेशन के प्रधान सुशील सूदन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव भूपेंद्र कुमार से मुलाकात की। उन्होंने सचिव से परिवार कल्याण विभाग के 2211 हेड के अधीन काम कर रहीं फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर्स एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गत तीन माह से वेतन जारी नहीं हुआ है। इस कारण कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने लंबित वेतन को बिना किसी देरी जारी करने का अनुरोध किया और 2211 हेड परिवार कल्याण में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन का निर्धारित समय के भीतर स्थायी समाधान करने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार कल्याण और टीकाकरण विभाग जम्मू के प्रशासनिक अधिकारी जम्मू के नगरोटा में नियमित रूप से कार्यालय में नहीं आते हैं जिसके परिणामस्वरूप कई समयबद्ध पदोन्नति मामले फाइलें पिछले डेढ़ वर्षों से लंबित पड़े हैं। परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों के न आने से सभी परेशान हैं।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से जम्मू में नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होने की मांग की ताकि कर्मचारियों के समयबद्ध पदोन्नति मामले के लंबित आदेश परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों के पक्ष में जारी किए जा सकें। इस दौरान लंबी उम्र की बीमारी से जूझ रहे कर्मचारियों की अटैचमेंट पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा सभी बचे हुए सरकारी फार्मासिस्टों का पंजीकरण करने की मांग भी की गई।
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से अधिकांश फार्मासिस्ट जेके फार्मेसी काउंसिल द्वारा पंजीकृत नहीं हो रहे हैं। सभी बचे हुए सरकारी फार्मासिस्ट ;जेके फार्मेसी काउंसिल के कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए। प्रशासनिक सचि भूपेंद्र कुमार ने उनकी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और वेतन की समस्या को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के समक्ष मामले को रखने का निर्णय लिया और अन्य मांगों को जल्द से जल्द हल करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर कमलजीत साहनी, शेख मेहराज उददीन, तेजिंदर सिंह, मोहम्मद सलीम, धमेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।