Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री को भेंट किए केसर के फूल, प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने पर हुई बात

    By rohit jandiyalEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:27 AM (IST)

    उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मिल उन्हें उपहार देने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जैसे-जैसे फसल उत्सव नजदीक आ रहा है खुशी और रोशनी का प्रतीक जीआइ टैग की गई उत्तम और मनमोहक उपज विश्व स्तर पर आपूर्ति के लिए तैयार है।

    Hero Image
    कश्मीर के केसर को अलग पहचान दिलाने और इसकी फसल को बढ़ावा देने के लिए जीआइ टैगिंग की गई है।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के लोगों की ओर से विशेष उपहार कश्मीर के केसर के फूल भेंट किए। केसर दुनिया का सबसे उम्दा और महंगा मसाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात के अलावा किसानों की आय बढ़ाने के बारे में बताया। उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सुधारों के समयबद्ध कार्यान्वयन, आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के समग्र विकास पर शीर्ष समिति की सिफारिशों के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज सिन्हा एक दिन पहले ही नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। प्राचीन भारतीय परंपरा में केसर को बाहुकम कहा जाता है। उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मिल उन्हें उपहार देने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जैसे-जैसे फसल उत्सव नजदीक आ रहा है, खुशी और रोशनी का प्रतीक जीआइ टैग की गई उत्तम और मनमोहक उपज विश्व स्तर पर आपूर्ति के लिए तैयार है। यहां यह बताना जरूरी है कि कश्मीर का केसर पूरी दुनिया में विख्यात है। कश्मीर के केसर को दुनिया में अलग पहचान दिलाने और इसकी फसल को बढ़ावा देने के लिए जीआइ टैगिंग की गई है। इससे असली और नकली केसर के बारे में भी जानकारी मिल रही है।

    पैदावार में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी

    इस वर्ष कश्मीर में केसर की पैदावार में 30 प्रतिशत के आसपास बढ़ोतरी देखने को मिली है। पुलवामा के पांपोर में सबसे अधिक पैदावार हुई है। केसर के खिले हुए जामुनी फूल ही उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री को उपहार में दिए। प्रधानमंत्री भी इस उपहार को स्वीकार कर मुस्कुराते हुए देखे गए।

    रक्षामंत्री से भी मिले सिन्हा

    उपराज्यपाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की। इसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में वर्तमान सुरक्षा हालात के बारे में रक्षामंत्री को जानकारी दी। हाल ही में कश्मीर में अन्य प्रदेशों के रह रहे श्रमिकों और कश्मीरी हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में दोनों के जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के पूरी तरह से सफाये पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।