Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता का हाथ थामे चल रही बच्ची को कार ने कुचला, माता वैष्णो देवी के दर्शन से लौटकर जम्मू घूम रहा था पूरा परिवार

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:03 PM (IST)

    Raghunath Temple Chowk Accident जम्मू के रघुनाथ मंदिर चौक में एक दुखद घटना में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की छह वर्षीय बच्ची की कार से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    रघुनाथ मंदिर चौक में सड़क किनारे चल रही बच्ची पर चढ़ा कार का अगला पहिया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के व्यस्त क्षेत्र रघुनाथ मंदिर चौक में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब एक कार ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची का परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर घर लौटने के लिए जम्मू पहुंचा था कि बाजार में घूमने के दौरान यह हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के समय बच्ची अनानी सैनी निवासी कांजी वाली, तहसील व जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) अपने पिता बंटी सैनी का हाथ पकड़कर चौक पार कर सड़क किनारे चल रही थी।

    इसी दौरान पीछे से आई कार नंबर जेके02डीके-7953 बच्ची पर जा चढ़ी। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए भागे। कार चालक ही बच्ची को लेकर एसएमजीएस अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रेजीडेंसी रोड पुलिस चौकी की टीम अस्पताल पहुंची और कार चालक कार्तिकेय वैद निवासी तालाब तिल्लो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बच्ची के शव का जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

    ट्रैफिक यातायात सुधारें

    इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रघुनाथ मंदिर चौक में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाएं। क्योंकि बाजार में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। एकतरफा यातायात के बाद भी वाहन दोनों तरफ से आते-जाते हैं। सड़क किनारे वाहन भी खड़े रहते हैं। बाजार में रास्ता तंग होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

    सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

    रघुनाथ मंदिर चौक में हुआ यह हादसा वहां दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बच्ची अपने पिता का हाथ पकड़ कर सड़क पर चल रही थी। इसी दौरान पीछे से कार का अगला पहिया बच्ची पर जा चढ़ा।

    ट्रैफिक की तरफ न रखें बच्चे

    विशेषज्ञ व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आलोक नंदा ने कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा ख्याल रहे कि बच्चों को मार्ग के उस तरफ न रखें जहां यातायात चल रहा हो। खुद सड़क पर ट्रैफिक वाले हिस्से में रहें और बच्चों का हाथ पकड़कर उन्हें दूसरी तरफ चलाएं।