Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतवारी चौक से ट्रैफिककर्मी को कार पर लटका दो किलोमीटर दूर शास्त्री नगर तक ले गया चालक, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 09:26 PM (IST)

    कार चालक गाड़ी के आगे आए एक ट्रैफिककर्मी को ही बॉनट से लटकाकर शास्त्रीनगर तक ले आया। करीब दो किलोमीटर तक कार के बॉनट को किसी तरह से पकड़कर लटके ट्रैफिककर्मी की सांसें अटकी रही। लेकिन जब शास्त्री नगर श्मशान घाट पर गाड़ी रुकी तो उसने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    शुक्रवार शाम को सतवारी चौक पर ट्रैफिककर्मियों ने गाड़ियों की जांच के लिए नाका लगा रखा था।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के सतवारी चौक पर ट्रैफिक नाके को तोड़कर भागा एक कार चालक गाड़ी के आगे आए एक ट्रैफिककर्मी को ही बॉनट से लटकाकर शास्त्री नगर तक ले आया। करीब दो किलोमीटर तक कार के बॉनट को किसी तरह से पकड़कर लटके ट्रैफिककर्मी की सांसें अटकी रही। लेकिन जब शास्त्री नगर श्मशान घाट पर गाड़ी रुकी तो उसने राहत की सांस ली। इस घटना के बाबत कार चालक के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि शुक्रवार शाम को सतवारी चौक पर ट्रैफिककर्मियों ने गाड़ियों की जांच के लिए नाका लगा रखा था। उसी दौरान वहां पर चट्ठा की ओर से एक क्रेटा कार जेके02सीएल-2547 पहुंची, जिसे रुकने का इशारा ट्रैफिककर्मियों ने किया। ट्रैफिककर्मियों के अनुसार चालक ने कार को रोकने की बजाय उसे भगाने का प्रयास किया और उनके दो कर्मियों को टक्कर भी मार दी। तभी नाके के कुछ दूरी पर खड़ा अन्य ट्रैफिककर्मी सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दीपक कुमार कार के आगे आया तो कार चालक ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान दीपक कार के बॉनट पर गिर गया, लेकिन इसके बाद भी कार चालक ने कार को रोका नहीं।

    चालक कार को तेज गति से भगाता रहा। दीपक कार रोकने की मिन्नतें करता रहा। गनीमत यह रही कि दीपक ने कार के बाॅनट को कसकर पकड़ा रखा था, जिस कारण वह नीचे नहीं गिरा। सतवारी चौक से करीब दो किलोमीटर दूर शास्त्री नगर श्मशान घाट तक दीपक कार के बॉनट पर ही लटका रहा। शास्त्री नगर श्मशान घाट के पास सड़क संकरी होने पर कार चालक को गाड़ी की ब्रेक लगानी पड़ी। उधर, ट्रैफिककर्मी को कार पर लटका देख लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार को घेर लिया। इतने में सतवारी चौक से ट्रैफिककर्मियों व शास्त्री नगर चौक पर खड़े पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और इस संदर्भ में मामला भी दर्ज कर लिया। मौके पर मौजूद ट्रैफिककर्मियों ने बताया कि कार में कार चालक के अलावा तीन महिलाएं भी मौजूद थीं। उधर, लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए कार चालक मौके से भाग निकल गया। पुलिस ने कार और उसमें पड़े दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मी की शिकायत पर गांधी नगर थाने ने कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner