Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baramulla News: आतंकियों की नापाक साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड-बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 07:46 AM (IST)

    शनिवार देर शाम को आजादगंज इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए भीड़ में छिपे आतंकियों नेग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों से कुछ दूर सड़क पर गिरा लेकिन फटा नहीं। इससे वहां अफरा तफरी फैल गई। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे।

    Hero Image
    हमले के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान भी चलाया।

    बारामुला, जागरण संवाद केंद्र । आतंकियों ने कस्बे में अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हुए सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कियालेकिन ग्रेनेड नहीं फटा। हमले के फौरन बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान भी चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर शाम को आजादगंज इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए भीड़ में छिपे आतंकियों नेग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों से कुछ दूर सड़क पर गिरा लेकिन फटा नहीं। इससे वहां अफरा तफरी फैल गई। लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। आतंकी भी कथित तौर पर इसी भगदगड़ में भाग निकले। सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेरते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय बना दिया।

    पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने इस हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन देर रात गए तक ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला पाया। अब अलबत्ता रविवार सुबह फिर से क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 

    सेना ने सड़क पर पलटी मिनी बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला

    श्रीनगर। शरारती तत्व चाहे जितना भी सेना को कश्मीरियों का दुश्मन बतातें हों लेकिन कश्मीरियों की हमदर्द और पहली मददगार सेना ही है। यह सच्चाई पंद्रेठन में एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय भी देखने को मिली जब सेना के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर न सिर्फ बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला बल्कि स्थानीय लोगों की मदद से बस को भी बिना क्रेन सीधा कर, सड़क पर आम यातायात बहाल कर दिया।

    एक यात्री मिनबसी जेके01एल-5314 श्रीनगर आ रही थी। वाहन की गति तेज थी और पंद्रेठन के पास ब्रेक लगाते हुए चालक से बस बेकाबू हो सड़क पर पलट गई। मिनीबस के पलटने के साथ ही सड़क भी बंद हो गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सड़क पर मौजूद सैन्यकर्मी भी मिनीबस के पास पहुंच गए। उन्होंने बिना किसी का इंतजार किए,मिनीबस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इनमें से करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए थे।