Jammu : शानदार बल्लेबाजी के बाद भी शतक से चूके तौफीक व बासित, जेकेसीए बी-6 और बी-3 टीमों ने जीत दर्ज की
जीजीएम साइंस कालेज हास्टल ग्राउंड जम्मू में जेकेसीए की टीम ए-4 ने टीम ए-6 को 5 विकेट से हराया। इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए-6 ने 210 रन बनाए। टीम ए-4 के लिए उदय प्रताप ने 3 विकेट लिए जबकि उमर जावेद ने 2 विकेट लिए।

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लड़कों की अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को खेले गए मैचों में बासित नजीर और तौफीक इरफान एक झटके से शतक से चूक गए। जेकेसीए बी-6 और बी-3 टीमों ने कश्मीर में जीत दर्ज की।
जेकेसीए ए-1 और ए-4 टीमों ने जम्मू में अंडर-19 पुरुष एक दिवसीय टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों संभागों में मैचों में जम्मू में जेकेसीए ए-1, ए-4 और कश्मीर में बी-3, बी-6 ने जीत दर्ज की। जीजीएम साइंस कालेज हास्टल ग्राउंड जम्मू में जेकेसीए की टीम ए-4 ने टीम ए-6 को 5 विकेट से हराया। इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए-6 ने 210 रन बनाए। अ¨चत्य खजूरिया ने सर्वाधिक 35, जबकि नसीर हुसैन ने 29 रन का योगदान दिया। टीम ए-4 के लिए उदय प्रताप ने 3 विकेट लिए, जबकि उमर जावेद ने 2 विकेट लिए।
जवाब में टीम ए-4 ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए और इस तरह 5 विकेट से मैच जीत लिया। बचन सिंह ने नाबाद 78 रन बनाए। जेकेसीए टीम ए-6 के लिए पीयूष ने 2 और ऋत्विक ने एक विकेट लिया। कंट्री क्रिकेट स्टेडियम घरोटा में जेकेसीए ए-1 ने ए-3 को एक करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ए-3 ने 192 रन बनाए। कृष्णन और मानव शर्मा ने क्रमश: 36 और 33 रन का योगदान दिया। ए-1 के लिए अमन सिंह ने 4 और पीयूष ने 3 विकेट लिए। जवाब में ए-1 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। जनवीर और उत्कर्ष ने 34-34 रन का योगदान दिया। ए-3 के लिए इमरान ने 3 और शुभ ने 2 विकेट लिए। बी-6 ने बी-4 को सात रन के अंतर से हराया शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम श्रीनगर ग्राउंड-ए में, जेकेसीए बी-6 ने बी-4 को 7 रन के छोटे अंतर से हराया। बी-6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 247 रन बनाए। आकाश अयूब ने 75 रन बनाने के लिए शानदार धैर्य दिखाया।
अजहर अर्शीद ने कुल 36 रनों का योगदान दिया। बी-4 के लिए अहमद फैयाज ने 3 और बासित नसीर ने 2 विकेट लिए। जवाब में जेकेसीए बी-4 ने 140 रन बनाए। इस तरह 7 रन से मैच हार गया। बासित नजीर शतक से चूक गए। उन्होंने 99 रन बनाए जबकि मुशर्रफ ने कुल 64 रनों का योगदान दिया। अरूज और फैजल फैयाज ने दो-दो विकेट लिए। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम-बी में जेकेसीए बी-3 ने बी-1 को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेकेसीए बी-1 ने 274 रन बनाए। इरफान नाइक ने 75 और ओमान फैयाज ने 47 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी की ओर से मुदारिक जरगर ने 3 विकेट लिए जबकि जैद वानी ने 2 विकेट लिए। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम-बी में जेकेसीए बी-3 ने बी-1 को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेकेसीए बी-1 ने 274 रन बनाए। इरफान नाइक ने 75 और ओमान फैयाज ने 47 रनों का योगदान दिया। बी-3 टीम की ओर से मुदारिक जरगर ने 3 विकेट लिए जबकि जैद वानी ने 2 विकेट लिए। जवाब में जेकेसीए बी-3 ने सात विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया।
तौफीक इरफान शानदार फार्म में थे और उन्होंने शानदार 99 रन बनाए जबकि हादी इब्राहिम ने कुल 67 रनों का योगदान दिया। फैजान मकबूल और जनीब ने 2-2 विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।