'यह लोकतंत्र पर हमला है...', आप विधायक की गिरफ्तारी को तारिक हमीद करा ने बताया अनुचित
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा ने डोडा विधायक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की। कांग्रेस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पैकेज मुफ्त राशन और फसल बीमा योजना में ढील की मांग की। उन्होंने 209 करोड़ रुपये के पैकेज को नाकाफी बताया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा ने डोडा के विधायक मेहराज मलिक की पीएसए के तहत गिरफ्तारी को अनुचित और लोकतंत्र पर हमला बताया। हालांकि, उन्होंने मलिक के व्यवहार और भाषा पर असहमति जताई, लेकिन कहा कि सरकार द्वारा इस मामले को जिस तरह से संभाला गया, वह जनता के लोकतंत्र में विश्वास को कमजोर करता है।
तारिक हमीद करा ने पार्टी नेताओं के साथ आज आरएसपुरा, सुचेतगढ़, बडियाल ब्राह्मणा सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही, समय पर मरम्मत और रखरखाव न होने तथा तटबंधों की अनदेखी के कारण बाढ़ की स्थिति और अधिक भयावह हो गई, जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्हें बताया कि लगभग 20,000 कनाल भूमि बाढ़ में बह गई है, जो दर्शाता है कि समय रहते रोकथाम के उपाय नहीं किए गए। उन्होंने बिजली आपूर्ति की बहाली को तत्काल जरूरी बताया ताकि खेतों में लगे पंप सेट फिर से चालू हो सकें और धान की फसल को बचाया जा सके।
कांग्रेस की मांगों में 6 महीने तक नि:शुल्क राशन की निर्बाध आपूर्ति, बाढ़ प्रभावितों के लिए व्यापक राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण पैकेज, किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज माफी, नए कम ब्याज वाले ऋण, फसल बीमा योजना के नियमों में ढील और पूरी फसल क्षति का मुआवजा, बिजली के 200 खम्बों की बहाली की मांग ताकि पानी के पंप चलाए जा सकें और फसल बचाई जा सके, घराना वेटलैंड क्षेत्र में सीमा तटबंधों की मरम्मत, बंधों व क्रेट्स का निर्माण शीघ्र कराने की मांग शामिल हैं।
प्रदेश प्रधान ने 209 करोड़ रुपये के पैकेज को मजाक करार देते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में हुई भीषण तबाही के सामने ऊंट के मुंह में जीरा हैं। करा के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी दौरे में शामिल रहे, जिनमें कार्यवाहक अध्यक्ष रमण भल्ला, पूर्व मंत्री मुलाराम, पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, डीडीसी सदस्य सरदार टीएस टोनी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष भारत प्रिय, अमृत बाली, राजिंदर सिंह नाथू, जतिन रैना, पवन भगत, अजयब मोटन, मंजीत चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे।
टीम ने मंगू चक, चठ्ठा, बड़ीयाल ब्राह्मणा, धेरियां, शांका, चंदू चक, बेहड़ा, ढोकनी, चोगा, बेगा, अब्दुल्लियां जैसे सबसे अधिक प्रभावित गांवों का दौरा किया और बाद में चठ्ठा, मंगू चक और बर्मीन क्षेत्रों का भी जायजा लिया। करा ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी पूरी फसल, मवेशी, मकान और संपत्ति खो दी है, और सड़कें, पुल और नाले बह चुके हैं, जिन्हें तत्काल बहाल किया जाना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।