जम्मू कश्मीर में जारी वित्तीय वर्ष में PMGSY के तहत 4200 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में साल 2021-22 के दौरान पीएमजीएसवाई के तहत 4200 किलोमीटर सड़कें बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीवीआर सु ...और पढ़ें

जम्मू,राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में साल 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 4200 किलोमीटर सड़कें बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021- 22 के दौरान 4200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत 3300 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग फास्टट्रैक प्रोजेक्टाें के तहत सड़कों का निर्माण करेगा जिसमें 800 किलोमीटर लंबी सड़कें कश्मीर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में और 3400 किलोमीटर लम्बी सड़कें जम्मू संभाग के ग्रामीण इलाकों में बनाई जाएगी।
उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि वह जिला आधार पर बनाई जा रही सड़कों कार्यों की समीक्षा करें और अड़चनों को दूर किया जाए। उन्होंने विभाग से कहा कि प्रोजेक्टों में देरी नहीं होनी चाहिए और मुद्दों का समाधान होना चाहिए। मुख्य सचिव ने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता वाले मैटेरियल का इस्तेमाल करने और बेहतर ढांचा कायम करने पर जोर देते हुए कहा कि रखरखाव के लिए भी कार्यों की नियमित तौर पर निगरानी होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने वन विभाग से मंजूरी, भूमि अधिग्रहण, गुणवत्ता वाले मैटेरियल के इस्तेमाल से संबंधित मुद्दों की समीक्षा भी की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।