Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : बागवानी विभाग से पौधे लें और लगाएं सूबसूरत बाग, बरसात में पौधे लगाना आसान

    इन दिनाें बार-बार बारिश होती रहती है। जमीन में नमी बनी रहती है।पौधा आसानी से जड़ पकड़ जाता है। बरसात के दिनों में लगे पौधे जल्दी ही बढ़ना भी शुरू कर देते हैं। यही कारण है कि इसी मौसम में लोग फलदार पौधे लगाने को प्राथमिकता देते हैं।

    By Lokesh Chandra MishraEdited By: Updated: Sun, 20 Jun 2021 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    बरसात का सीजन अब सिर पर है।यह वह समय है, जब अनेक तरह के फलों के पौधे लगाए सकते हैं।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : बरसात का सीजन अब सिर पर है। यह वह समय है, जब अनेक तरह के फलों के पौधे लगाए सकते हैं। इन दिनाें बार-बार बारिश होती रहती है। जमीन में नमी बनी रहती है। ऐसे में पौधा आसानी से जड़ पकड़ जाता है। बरसात के दिनों में लगे पौधे जल्दी ही बढ़ना भी शुरू कर देते हैं। यही कारण है कि इसी मौसम में लोग फलदार पौधे लगाने को प्राथमिकता देते हैं। आम, अमरूद, संतरा, आडू, लीची, आलू बुखारा, नींबू आदि लगाए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागवान शाम सिंह तो इस मौसम में गर्म इलाके में लगने वाले सेब की हरिमन-99 के पौधे अपने बाग में उतारने की तैयारी में है। करीब 100 पौधे इस बरसात में लगाए जाएंगे। उनका कहना है कि बरसात का समय बेहतर होता है जब पौधे आसानी से जड़ पकड़ लेते हैं। अगर इस बरसात में आप भी फलदार पौधे लगाने की योजना बना रहे हों तो सबसे पहले उचित खड्ढे जमीन में बना लें और उसमें खाद वगैरह मिला लें। उसके बाद पानी देते हुए पौधे रोप दें। शाम सिंह ने कहा कि अगर किसी किसान को बाग स्थापित करना हो तो यही सही समय है। अच्छी तकनीक के पौधों का बंदोबस्त किया जाना चाहिए।

    बागवानी अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि पौधे लगाने के लिए बरसात से बेहतर कोई और समय नहीं। इसलिए जो किसान नए नए बाग स्थापित कर रहे हैं, उनसे मेरी गुजारिश है कि वे अपने नजदीकी बागवानी अधिकारी से मुलाकात करें और पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। बागवानी विभाग की विभिन्न इलाकों में नर्सरियां हैं, जहां से किसानों को आसानी से फलों के पौधों की उपलब्धता हो सकेगी। किसानों को चाहिए कि बरसात के इन दिनों में वैसे भी कोई न कोई पौधा अपने घर आंगन में भी लगाया जाए।