Jammu: अंतरराष्ट्रीय सीमा में सटे गांव से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान ये मिला सामान
Jammu भारत-पाक सीमा से लगते गांव रायपुर से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पाक नागरिक के पास से तलाशी के दौरान पाक पहचान पत्र के साथ 15 रुपये भारतीय करंसी व 260 रुपये पाकिस्तानी रुपये मिले हैं। पूछताछ में बताया कि उसकी अपने घर पर लड़ाई हो गई थी जिसके चलते वो नाराज होकर भारतीय क्षेत्र में आ गया।

आरएसपुरा, जागरण संवाददाता: सेक्टर आरएसपुरा के भारत-पाक सीमा से लगते गांव रायपुर से बुधवार सुबह 22 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। हालांकि सुरक्षा का यह दावा है कि उन्होंने पकड़ा है।
स्थानीय गांव रायपुर निवासियों का कहना है कि गांव के कुछ युवकों ने गांव में इसको संदिग्ध को घूमते हुए देख कर इसको सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया गया। पकडे़ गए इस पाक नागरिक की पहचान जुलिफकार अली पुत्र मोहम्मद मुसल पुनी निवासी कोट हाजी जरदर पट्टी जिला खैरपुर सिंध पाकिस्तान के रूप में हो पाई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भारत-पाक सीमा से लगते गांव रायपुर में गांव के कुछ युवकों ने एक संदिग्ध युवक को गांव में घूमते देखा तो उसका अता पता पूछते हुए उसको पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया। जिसके बाद युवक ने उसको पाकिस्तान का पहचान पत्र दिखाया।
इसके बाद गांव में यह खबर फैल गई और गांव के साथ लगती भारतीय सुरक्षा बल पोस्ट सुशील के सुरक्षा बल अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसको हिरासत में ले लिया। पकडे़ गए पाक नागरिक के कब्जे से तलाशी के दौरान पाक पहचान पत्र के साथ 15 रुपये भारतीय करंसी व 260 रुपये पाकिस्तानी रुपये निकले है।
ईद के बाद भारत में घुसा था
सुरक्षा बल अधिकारियों सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पकड़े गए पाक नागरिक से पूछताछ करने के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि पकड़ा गए पाक नागरिक ने पूछताछ के बाद बताया है कि वो ईद के बाद भारत में घुसा था और वो लगातार इसी क्षेत्र में घूम रहा था।
उसने बताया कि उसकी अपने घर पर लड़ाई हो गई थी, जिसके चलते वो नाराज होकर भारतीय क्षेत्र में आ गया और जहां आने के बाद वो पलास्टिक की बोतले व पॉलीथीन बैग को जमा कर उनको बेच कर खाना खा रहा था।
हालांकि अभी अधिकारीक इसकी पुष्टी ना तो सुरक्षा बल ने की है और ना ही पुलिस ने की है। लेकिन जिस तरह से पाक नागरिक द्वारा बताया जा रहा है कि वो पिछले एम सप्ताह से भारतीय क्षेत्र में बिना खौफ घूम रहा था, उससे भारतीय सुरक्षा बल, पुलिस व खुफिया एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी है।
स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर कैसे यह पाक नागरिक सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और इतने दिन से वो कैसे वो सुरक्षा तंत्र व पुलिस से बचा रहा। सूत्रों की माने तो ऐसी ख़बर है कि ये पाक नागरिक भारतीय सीमा के गांव अब्दुलिया वा सुचेतगढ़ के बीच में निकल कर आया है।
सुरक्षा बल ने किया पुलिस के हवाले
फिलहाल पाक नागरिक को सुरक्षा बल ने पुलिस के हवाले कर दिया है। सुरक्षा बल सहित खुफियां एजेंसियां व पुलिस अभी फिलहाल इस बात का पता करने में जुटी है कि आखिर यह भारतीय क्षेत्र में कहां व कब घुसा और इतने दिन से वो कहां रहा और उसने क्या किया। एसडीपीओ आरएसपुरा निखिल गोगना ने बताया कि सुरक्षा बल ने एक पाक नागरिक को पुलिस के हवाले किया है पर फिलहाल अभी उससे पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।