Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nowshera militant attack: आतंकियों की तलाश में सातवें दिन भी सर्च आपरेशन जारी, 400 से अधिक जवान अभियान में जुटे

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 03:51 PM (IST)

    एडिशनल एसपी गुलजारी लाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ लोगाें ने तीन संदिग्ध लोगों को नौशहरा के काला दब्बड़ इलाके में देखा है।

    Nowshera militant attack: आतंकियों की तलाश में सातवें दिन भी सर्च आपरेशन जारी, 400 से अधिक जवान अभियान में जुटे

    नौशहरा, जेएनएन। भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर दो जवानों को शहीद करने वाले आतंकियों की तलाश में सातवें दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा। काला दब्बड़ के निवासियों ने आज सुबह सुरक्षाबलों को सूचित किया कि उन्होंने तीन संदिग्ध लोगों को साथ सटे जंगलों में देखा है। सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी मुठभेड़ की सूचना नहीं है। तलाशी अभियान में 400 से अधिक जवान जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों का कहना है कि नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर आए इन आतंकवादियों की संख्या तीन से चार के करीब है। उनकी तलाश के लिए खोजी कुत्तों से लेकर ड्रोन तक का भी इस्तेमाल हो रहा है। दल में शामिल जवान मुठभेड़ स्थल से जुड़ने वाले रूट व इलाकों को खंगाल रहे हैं। बारिश भी तलाशी अभियान में बाधा नहीं बन पाई। जवानों का यही लक्ष्य है कि उनके साथियों को शहीद करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढ उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।

    वहीं एडिशनल एसपी गुलजारी लाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ लोगाें ने तीन संदिग्ध लोगों को नौशहरा के काला दब्बड़ इलाके में देखा है। जिसके बाद ये तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आतंकवादियों का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इस बारे में सतर्क कर दिया है। यही नहीं संदिग्धों के दिखने पर तुरंत नजदीक पुलिस स्टेशन में सूचना देने को कहा गया है।

    सनद रहे कि गत एक जनवरी मध्य रात्रि दब्बड़ खेड़ी में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। उसी के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। इस दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकी भाग गए। इन सात दिनों से जवान नौशहरा के दब्बड़, पोठा, दराट, खेड़ी, मंगलदेही, बगनोटी व लंबेड़ी आदि इलाकों को खंगाल चुके हैं। परंतु आतंकियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। कालाकोट के जंगलों में गत शनिवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा सेटेलाइट फोन इस्तेमाल करने के बाद दल ने बरो, सड्डा, दरकेरी, खड़ाडियां, चक्कली, डगेयान व धर्मसाल में भी तलाशी अभियान छेड़ा। परंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

    सैन्य सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी इस क्षेत्र से अंजान हैं और उनके पास कोई गाइड भी नहीं है। आतंकी अभी भी इन्हीं क्षेत्रों में कहीं घने जंगलों में पनाह लिए हुए हैं। जल्द ही उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा। वहीं सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी अभियान पर अपनी नजर रखे हुए हैं।