'JK सेफ है तो पूरा देश सुरक्षित...', जम्मू पहुंचे सुनील शेट्टी ने और क्या कहा?
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बीएसएफ को देश की सुरक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें बीएसएफ की भैरो सिंह की भूमिका और बॉर्डर फिल्म के लिए हमेशा याद किया जाएगा। जम्मू में बीएसएफ मैराथन में भाग लेने आए शेट्टी ने कश्मीर में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने की बात भी कही। उन्होंने सीमा प्रहरियों को सुरक्षा का प्रतीक बताते हुए उनके योगदान को सराहा।

बीएसएफ देश की सुरक्षा का प्रतीक: सुनील शेट्टी
राज्य ब्यूरो, जम्मू। सीमा सुरक्षाबल को देश की सुरक्षा का प्रतीक करार देते हुए बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि उन्हें बीएसएफ की भैरो सिंह की भूमिका व बॉर्डर फिल्म के लिए ही हमेशा याद रखा जाएगा।सीमा सुरक्षाबल की जम्मू मैराथन में हिस्सा लेने आए सुनील शेट्टी ने कहा कि सीमा प्रहरी देश के सबसे कठिन जगहों पर मोर्चा संभाले हुए हैं।
उनके कारण ही हम अपने घरों में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। अगर जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है तो पूरा देश सुरक्षित है। वह रविवार सुबह जम्मू शहर के पलौड़ा में सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियरमुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने रविवार सुबह सीमा सुरक्षाबल के महानिदेशकदलजीत सिंह के साथ बीएसएफ जम्मू मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
सुनील शेट्टी ने कहा कि कश्मीर में फिल्मों को बढ़ावा देने की शत प्रतिशत कोशिश होगी। उन्होंने बताया कि उनके साथ जम्मू में फिल्म निर्माता विक्रम राजदान, शब्बीरबाक्सवाला व कुछ और लोग भी आए हैं। वे इसी वर्ष कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे।
पूरी उम्मीद है कि अगले साल गर्मियों में कश्मीर में फिल्में बनेंगी व पहले की तरह ही यह प्रदेश फिल्म शूटिंग का केंद्र बन जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर आना बहुत अच्छा लगता है। जम्मू मैराथन से पहले वह कश्मीर में हुई मैराथन में शामिल होने के लिए वहां गए थे।
सीमा प्रहरियों को अपने संदेश में सुनील शेट्टी ने कहा कि आप सुरक्षा के प्रतीक हैं व हमेशा इसी तरह से डटे रहें। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है। जब जम्मू-कश्मीर प्रगति करता है तो पूरा देश प्रगति करता है। ऐसे में मेरी यही कोशिश यही रहेगी कि हर बार जम्मू-कश्मीर आता रहूं। जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को सुरक्षित रखने में सीमा प्रहरियों का योगदान अतुलनीय है। सीमा सुरक्षाबल के जवानों के बाद आना उनके लिए सम्मान की बात है।
सुनील शेट्टी ने कहा कि वह जम्मू में मेगामैराथन में हिस्सा लेने वाले धावकों का मनोबल बढ़ाने के लिए आए हैं। इस मेगामैराथन में देश, विदेश के धावकों ने बहुत उत्साह दिखाया है। मैं आगे भी यहां पर आता रहूंगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।