JKBOSE 11th Class Result: जम्मू संभाग का समर जोन का 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 66 प्रतिशत रहा परिणाम
ग्यारहवीं कक्षा में भी दसवीं व बारहवीं कक्षा की तरह ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल 66 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 71 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 62 रहा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन ने जम्मू संभाग का समर जोन का 11वीं कक्षा का वार्षिक 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है।
11वीं कक्षा में भी 10वीं व 12वीं कक्षा की तरह ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल 66 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 71 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 62 रहा। कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए बोर्ड ने पाठ्यक्रम में तीस प्रतिशत की छूट दी थी। कुल 51108 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 33591 योग्य करार दिए गए। परीक्षा देने वालों में 28768 लड़के थे जबकि 22340 लड़कियां थी। बोर्ड के चेयरमैन बीके सिंह ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि लड़कियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोरोना की चुनौतियों के बावजूद विद्यार्थियों ने काफी मेहनत की।
उन्होंने परीक्षा परिणाम निकालने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, अध्यापकों व अन्य कर्मियों का धन्यवाद किया। कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाए, उनको घबराना नहीं चाहिए। फिर से तैयारी करके सफलता हासिल करनी चाहिए। परीक्षा में 15327 विद्यार्थी डिस्टिक्ंशन हासिल करने में सफल रहे। पहली डिवीजन 12910 विद्यार्थियों ने ली, 5072 विद्यार्थियों ने सेकेंड डिवीजन हासिल की, 259 ने थर्ड डिवीजन हासिल की। वहीं 15823 की रीअपीयर आई और 1694 फेल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।