Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: तवी नदी में अचानक आई बाढ़, चार मजदूर बचाए गए

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    जम्मू में तवी नदी का जलस्तर बढ़ने से चार श्रमिक फंस गए थे जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाया। श्रमिकों की पहचान राकेश कुमार मुकेश कुमार राहुल कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है। एसएचओ सतवारी जेपी सिंह ने बताया कि अचानक जलस्तर बढ़ने से यह घटना हुई। उन्होंने लोगों से बरसात में नदी के पास न जाने की अपील की है।

    Hero Image
    तवी में फंसे चार श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। तवी नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से चार श्रमिक फंस गए। उन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला है। उनकी पहचान राकेश कुमार निवासी बेतवाल, मुकेश कुमार निवासी बिश्नाह, राहुल कुमार निवासी चट्ठा पिंड, अंकित कुमार निवासी खंदवाल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में ले जाया गया। एसएचओ सतवारी जेपी सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर के समय अचानक से तवी नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में रेत बजरी भरने का काम करने वाले चार लोग नदी के बीच में फंस गए।

    एक सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए, जिन्हें देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया। चट्ठा पुलिस चौकी एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रस्सी की व्यवस्था कर के तवी नदी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।

    हालांकि, कुछ देर के बाद पानी सामान्य हो गया था, लेकिन जब जलस्तर बढ़ गया था तो वे लोग वहां फंस गए थे। एसएचओ सतवारी ने कहा कि कई बार लोगों से अपील की गई है कि बरसात के मौसम में लोग बिना कारण तवी नदी के आसपास ना जाए, लेकिन लोग नहीं मानते और अपनी जान को जोखिम में डाल का पानी के अंदर चले जाते है।