Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: रिश्वतखोरी के आरोपी सब इंस्पेक्टर की तलाश तेज, सीबीआई और पुलिस की कई जगहों पर छापेमारी

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:51 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा में सीबीआई ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद बशीर मालिक पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने एक मामले में रिपोर्ट देने के लिए 50000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वह फरार हो गया। सीबीआई टीम उसकी तलाश कर रही है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, आरएसपुरा। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर सीबीआई ने रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर मोहम्मद बशीर मालिक पर एक मामले में पुलिस रिपोर्ट देने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया था, लेकिन वह टीम को चकमा देकर रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया। यह घटना विभागीय लापरवाही और मिलीभगत के आरोपों को भी जन्म दे रही है।

    सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। शनिवार को सीबीआई के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विस चंदू खुद आरएसपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे और संबंधित अफसरों से जानकारी जुटाई।

    टीम ने मोहम्मद बशीर मालिक के मौजूदा निवास जम्मू के बठिंडी इलाके और पैतृक गांव पुंछ में भी छापेमारी की, लेकिन आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच यह भी चर्चा है कि आरोपी को थाने में ही तैनात किसी व्यक्ति ने भागने में मदद की, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    थाने में खुलेआम रिश्वत मांगने का मामला सामने आने से आम जनता के बीच पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को इस भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं थी या जानबूझकर अनदेखी की गई।

    सूत्रों के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ समय से विवादास्पद छवि का रहा है। थाने में रिकॉर्ड्स की जांच के लिए सीबीआई ने कंप्यूटर और दस्तावेज़ भी खंगाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जा सकती है।

    इस संबंध में आरएसपुरा के एसडीपीओ गुरमीत सिंह ने जानकारी दी कि सीबीआई ने आरोपी सब इंस्पेक्टर मोहम्मद बशीर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब विभागीय जांच भी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।