Jammu: स्नेह से भरे रक्षा सूत्र से जवानों का हौसला बढ़ाना चाहते हैं ब्लूमिंग डेल स्कूल के बच्चे
भारत रक्षा पर्व को जोश और उल्लास के साथ मनाने की दिशा में दैनिक जागरण के बढ़ते कदमों से कदम मिलाते हुए अब स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं गणमान्यों ने स्नेह सूत्र सौंपना शुरू किए हैं। यह स्नेह सूत्र सरहदों पर तैनात फौजी भाइयों को भेजे जाएंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता : भारत रक्षा पर्व को जोश और उल्लास के साथ मनाने की दिशा में दैनिक जागरण के बढ़ते कदमों से कदम मिलाते हुए अब स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं, गणमान्यों ने स्नेह सूत्र सौंपना शुरू किए हैं। यह स्नेह सूत्र सरहदों पर तैनात फौजी भाइयों को भेजे जाएंगे।
इसी कड़ी में नानक नगर स्थित ब्लूमिंग डेल पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों ने हर बार की तरह इस बार भी अपना योगदान देते हुए जवानों के लिए राखियां बनाईं। स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम में दैनिक जागरण को यह राखियां सौंपी गई। स्कूल के प्रिंसिपल राम मूर्ति शर्मा ने शिक्षिका शशि शर्मा, प्रियंका राणा, मनोरमा गंदराल, मोनिका गुप्ता व अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में यह स्नेह सूत्र दैनिक जागरण को सौंपे। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए सीमा प्रहरियों के प्रति अपने स्नेह का प्रदर्शन किया और बच्चों के हाथों बनी इन राखियों को अब सीमा पर तैनात जवानों की कलाइयों पर सजाने के लिए भेजा जा रहा है।
स्कूल के प्रिसिपल राम मूर्ति शर्मा ने कहा कि उनका स्कूल वर्षों से दैनिक जागरण का भारत रक्षा पर्व से वर्षाें से जुड़ा हुआ है। अब तो बच्चे भी दैनिक जागरण की मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं और रक्षाबंधन आते ही पूछने लग जाते हैं कि भारत रक्षा पर्व के लिए राखियां कब बनाई जाएंगी। दैनिक जागरण की यह मुहिम दिल को छू लेने वाली है और अपनी संस्कृति से रूबरू करवाती है। सरहद की रक्षा में तैनात मां भारती के सूपतों का मनोबल बढ़ाने का इससे बढ़िया शायद कोई तरीका नहीं हो सकता। देश भर के स्कूल, संस्थाएं इससे जुड़ती हैं। पहले रक्षा पर्व पर दैनिक जागरण का रथ जम्मू पहुंचता था। बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। भविष्य में भी इसे ऐसे ही जोश और उत्साह के साथ जारी रखा जाना चाहिए।
गौरतलब है कि रक्षाबंधन के मौके पर सरहदों पर तैनात जवानों के लिए दैनिक जागरण 'भारत रक्षा पर्व' के तहत लाखों राखियां, ग्रीटिंग एकत्र करता है। हर साल की तरह इस बार भी भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत राखियां एकत्र कर जवानों को पहुंचाने का सिलसिाल शुरू कर दिया गया है। जम्मू के विभिन्न स्कूलों, प्रतिष्ठानों, संगठनों को इसमें सम्मलित किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।