Updated: Sat, 31 May 2025 03:50 PM (IST)
जम्मू के सतवारी इलाके में एक नौवीं कक्षा के छात्र हरलीप सिंह का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। वह स्कूल से लौटने के बाद अपने कमरे में गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कारणों का पता लगाने में जुटी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। सतवारी के रानीबाग इलाके में एक नौवीं कक्षा के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटका मिला। पंद्रह वर्षीय छात्र हरलीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह रानीबाग के संत नगर में रहता था। शुक्रवार दोपहर वह अपने घर में ही फंदे से लटका मिला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरलीप के परिवार वालों के अनुसार वह शुक्रवार दोपहर स्कूल से लौटा था और उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो स्वजन उसके कमरे में उसे बुलाने गए। जब वे अंदर पहुंचे तो वहां उन्हें हरलीप फंदे से लटका मिला।
हरलीप नौवीं कक्षा का छात्र था। परिवार वालों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उधर नाबालिग छात्र के फंदे से लटकने की सूचना मिलने पर गाडीगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे जीएमसी के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस के अनुसार अभी बच्चे के फंदे से लटकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ नहीं हो सकी है। शव परिवार के हवाले करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
इस संदर्भ में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर इस तरह से स्कूल से लौटे छात्र के फंदे से लटकने को लेकर क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चे के साथ अगर स्कूल में कुछ हुआ है तो इसका भी पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।