कश्मीर में गैर मुस्लिमों की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने जम्मू में निकाली रैली
रैली में शामिल परिषद के सदस्यों में इस बात को लेकर गुस्सा भी था कि कश्मीर में हिंदू व सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना था कि आतंकियों ने कश्मीर में सिख व हिंदू शिक्षकों को मार कर बहुत घिनौना कार्य किया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीर में गैर मुस्लिमों की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के परेड से तवी पुल पर महाराजा हरि सिंह स्मारक तक रैली निकाली। इस रैली में परिषद के सदस्यों के सहित कालेज के विद्यार्थी और अन्य लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने हाथ में तिरंगा और बैनर पकड़ कर इन बेकसूर हत्याओं की निंदा की। रैली का नेतृत्व परिषद के सचिव विजय प्रताप ने किया और उनका कहना था कि चंद लोगों की हत्याएं कर आतंकी दहशत पैदा नहीं कर सकते।
कश्मीर के लोग आतंकवाद के खिलाफ तब तक लड़ेंगे, जब तक आतंक का वहां से खात्मा नहीं हो जाता। उनका कहना था कि कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। यह मौका इस समय पाकिस्तान को भी सबक सिखाने का है जो कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है। वहीं रैली में शामिल परिषद के सदस्यों में इस बात को लेकर गुस्सा भी था कि कश्मीर में हिंदू व सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना था कि आतंकियों ने कश्मीर में सिख व हिंदू शिक्षकों को मार कर बहुत घिनौना कार्य किया है। सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और कश्मीर में लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।
रैली में परिषद के राज्य सचिव मुकेश मन्हास भी शामिल थे। उनका कहना था कि अब समय आ गया है जब आतंक के ऊपर आखिरी प्रहार किया जाए। उन्होंने कहा कि आखिर कश्मीर में लाेग कब तक जिहादी मानसिकता के चलते अपनी जान देते रहेंगे। जम्मू कश्मीर में आतंक का खात्मा होना चाहिए। रैली में शामिल परिषद के सदस्यों व छात्राें ने इस मौके पर पाकिस्तान व कश्मीर में दहशत फैला रहे आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। रैली के महाराजा हरि सिंह स्मारक में पहुंचने के बाद परिषद के सदस्यों ने वहां धरना भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।