Jammu Smart City: स्मार्ट सिटी को मुंह चिढ़ाती हैं तारों के जाल से भरी गलियां, आए दिन होते हैं हादसे
बिजली विभाग ने गलियों में बिजली की सप्लाई के लिए लगाए गए तारों को हटाकर उसकी जगह केबल लगा दिया। इससे एक तरफ जहां चोरी रुकी वहीं तार खुला होने से उसकी वजह से होने वाले हादसों पर भी काफी हद तक लगाम लगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर को एक तरफ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, वहीं कई ऐसे काम पर जो बेहद जरूरी होते हुए भी उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इनमें से ही एक है मुहल्लों और बाजारों की गलियों में लटके तारों का जाल। पुराने मुहल्लों में और बाजारों की तंग गलियों में तारों के जाल को हटाने को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।
बिजली विभाग ने गलियों में बिजली की सप्लाई के लिए लगाए गए तारों को हटाकर उसकी जगह केबल लगा दिया। इससे एक तरफ जहां चोरी रुकी, वहीं तार खुला होने से उसकी वजह से होने वाले हादसों पर भी काफी हद तक लगाम लगी। अब जो हादसे हो रहे हैं, उसमें से ज्यादातर बिजली के खंभों पर जगह-जगह लगाए गए बाक्स की वजह से होते हैं। इन्हीं बाक्स से लोगों के घरों में बिजली सप्लाई दी जाती है।
कृष्णानगर में दो दिन पहले ऐसे ही एक बिजली के खंभे पर लगे बाक्स में आग लग गई, जो धीरे-धीरे खंभे में ऊपर से नीचे तक डाले गए तारों तक पहुंच गई। इस बाक्स से इतनी तेज धमाके हो रहे थे कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। लोगों को लग रहा थ कि केबल वाला तार भी टूटकर नीचे गिर सकता है। हालांकि बिजली विभाग को फोन करने पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे आग आने नहीं फैल पाई। इस तरह के हादसे अन्य इलाकों में भी आए दिन होते रहते हैं। यदि यही हादसा किसी तंग बाजार में हुआ होता तो और नुकसान हो सकता था।
बिजली विभाग को चलाना चाहिए अभियान
कृष्णानगर के रहने वाले तिलकराज का कहना है कि जो खंभा बिजली विभाग का है, उस पर टीवी चलाने के लिए केबल कनेक्शन देने वाली कंपनियों के अलावा कई तरह के अन्य तारों का जाल है। बिजली विभाग को इनको हटवाना चाहिए। इसके लिए विभाग को बाकायदा अभियान चलाकर शहर की गलियों को तारों के जंजाल से मुक्त करवाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।