भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर जम्मू के डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा सेवानिवृत्त, अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी विदाई
केके हक्कू स्टेडियम जम्मू में इस समय अस्थायी रूप से साई का ट्रेनिंग सेंटर कार्यरत है। जम्मू सेंटर के नवनियुक्त प्रभारी देवराज ने डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा का सेवाकाल सफलतापूर्वक समाप्त होने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के उपरांत अशोक शर्मा का जीवन खुशहाली से बीतेगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ट्रेनिंग सेंटर जम्मू में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत अशोक शर्मा सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने 41 वर्ष से भी अधिक समय तक साई में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।
केके हक्कू एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम जम्मू में इस समय अस्थायी रूप से साई का ट्रेनिंग सेंटर कार्यरत है। जम्मू सेंटर के नवनियुक्त प्रभारी देवराज ने डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा का सेवाकाल सफलतापूर्वक समाप्त होने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के उपरांत अशोक शर्मा का जीवन खुशहाली से बीतेगा। इस मौके पर साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू के पूर्व प्रभारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू में कार्यरत अधिकारियों, कोच और स्टॉफ के अन्य सदस्यों ने अशोक शर्मा को फूल मालाएं पहनाई और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
अशोक शर्मा ने अपने विदाई समारोह में बताया कि मैंने 2 जून 1980 को भारतीय खेल प्राधिकरण में अपनी सेवाएं देना शुरू की और तब से लेकर डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पहुंचने के लिए पांच बार पदोन्नतियां मिली हैं। साई में 40 वर्ष और छह महीने के लंबे कार्यकाल के दौरान मेरा अधिकतर समय पंजाब में ही बीता लेकिन जम्मू-कश्मीर में पिछले 16 महीने का समय ताउम्र याद रहेगा। स्टाफ के सभी साथियों की वजह से ही वह सफलता की बुलंदियों को छूने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने सभी साथियों का आभार जताया। अशोक शर्मा ने साई के डीजी, रीजनल डायरेक्टर का भी विशेष रूप से आभार जताया है।
यहां यह बता दें कि अशोक शर्मा राष्ट्रीय स्तरीय तैराक रह चुके हैं और वह कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक भी जीत चुके हैं। चूंकि अशोक शर्मा पटियाला के रहने वाले हैं, इसलिए उनके विदाई समारोह में उनके चाचा-चाची के अलावा अन्य नाते-रिश्तेदारों व दोस्तों ने भी भाग लेकर उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।