Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासी SPO अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र, आतंकी को मार गिराने में निभाई अहम भूमिका

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:26 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रियासी जिले के स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। 2023 में लतीफ की सतर्कता के कारण सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया था। हथियारों से लैस दो आतंकवादी लतीफ के घर में घुस गए थे। लतीफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया था।

    Hero Image
    रियासी SPO अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र (सोशल मीडिया फोटो)

    संवाद सहयोगी, रियासी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रियासी जिला में स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। लतीफ की सूझबूझ से सुरक्षाबलों ने वर्ष 2023 में एक विदेशी आतंकी को मार गिराया था।

    चार सितंबर सुबह हथियारों से लैस दो आतंकी चसाना तहसील के तुल्ली अप्पर बी पंचायत के हिसाब गली में लतीफ के घर में आ धमके थे। उन्होंने घर वालों से चाय बनवा कर पी और फिर कुछ देर आराम करने की फरमाइश कर डाली। दोनों आतंकी सो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौका देखकर लतीफ ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ ही ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने घर की घेराबंदी कर ली । आतंकियों ने मकान के भीतर से फायरिंग शुरू कर दी।

    सुरक्षा बलों ने भी उन पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। घेराबंदी को तोड़कर भागने के प्रयास में एक विदेशी आतंकी मारा गया जबकि दूसरा भाग गया।