रियासी SPO अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र, आतंकी को मार गिराने में निभाई अहम भूमिका
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रियासी जिले के स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। 2023 में लतीफ की सतर्कता के कारण सु ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रियासी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रियासी जिला में स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र से सम्मानित किया है। लतीफ की सूझबूझ से सुरक्षाबलों ने वर्ष 2023 में एक विदेशी आतंकी को मार गिराया था।
चार सितंबर सुबह हथियारों से लैस दो आतंकी चसाना तहसील के तुल्ली अप्पर बी पंचायत के हिसाब गली में लतीफ के घर में आ धमके थे। उन्होंने घर वालों से चाय बनवा कर पी और फिर कुछ देर आराम करने की फरमाइश कर डाली। दोनों आतंकी सो गए।
मौका देखकर लतीफ ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ ही ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने घर की घेराबंदी कर ली । आतंकियों ने मकान के भीतर से फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी उन पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। घेराबंदी को तोड़कर भागने के प्रयास में एक विदेशी आतंकी मारा गया जबकि दूसरा भाग गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।