Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर मारी... मन नहीं भरा तो बैक करके चढ़ा दी गाड़ी, जम्मू में थार का कहर; बुजुर्ग की हत्या करने की कोशिश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:28 PM (IST)

    जम्मू के गांधी नगर में एक थार गाड़ी ने 65 वर्षीय कमल कांत दत्ता को टक्कर मार दी और फिर उसे कुचलने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल कमल कांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।

    Hero Image
    थार चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, फिर रौंदने की कोशिश। वीडियो से ली गई फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार महिंद्रा थार (नंबर जेके02डीपी-9594) ने 65 वर्षीय बुजुर्ग कमल कांत दत्ता को स्कूटी (जेके02बीएस-6435) सहित टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद भी चालक नहीं रुका, बल्कि कुछ दूरी पर जाकर थार को रिवर्स गियर में पीछे लाया और सड़क पर गिरे कमल कांत को जानबूझकर रौंदने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल कमल कांत ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि थार का चालक वाहन से उतरा, घायल बुजुर्ग को गालियां दीं और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    कमल कांत दत्ता, जोकि गांधी नगर के निवासी और व्यवसायी हैं, को राहगीरों ने जीएमसी जम्मू पहुंचाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। परिजनों के अनुसार वे कोमा में हैं और हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

    परिवार ने गांधी नगर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जीएमसी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि वारदात के बावजूद पुलिस पहले सक्रिय नहीं हुई। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए, तब जाकर पुलिस ने हरकत में आकर मामला दर्ज किया।

    थार चालक से कोई रंजिश नहीं

    कमल कांत दत्ता के बेटे ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। जिस थार चालक ने उसके पिता को रौंदने की कोशिश की उन्हें उनका परिवार नहीं जानता है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    थार जब्त, चालक फरार

    एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। थार के मालिक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, जबकि चालक अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।