जम्मू विश्वविद्यालय में विशेष दीक्षांत समारोह का हुआ शुभारंभ, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कर रहें अध्यक्षता
Special Initiation Ceremony At Jammu University जम्मू विश्वविद्यालय में आज यानी वीरवार तो विशेष दीक्षांत समारोह की शुरुआत हो गई है। इसमें 2016 से 2019 के विद्यार्थियों को 211 गोल्ड मेडल और साल 2017 से 2019 के 265 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह में मुुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu News: जम्मू विश्वविद्यालय विशेष दीक्षांत समारोह की शुरुआत हो गई है। इसमें 2016 से 2019 के विद्यार्थियों को 211 गोल्ड मेडल और साल 2017 से 2019 के 265 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में शामिल हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय ने बुधवार को कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय स्थानीय क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। हमारी कोशिश डोगरी भाषा को बढ़ावा देने की है। इसी के तहत हमने बैनर और आमंत्रित कार्ड में डोगरी भाषा को जगह दी है।
जम्मू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषाओं को दिया जा रहा बढ़ावा
डोगरी भाषा को बढ़ावा देने के प्रोजेक्ट पर जम्मू विश्वविद्यालय ने पहले भी काम किया और भारतीय संविधान का अनुवाद डोगरी में किया है। इतना ही नहीं, पिछले दिनों इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फार आर्ट्स के सहयोग से 10 दिवसीय बहू कला महोत्सव डुग्गर दर्पण आयोजित किया गया था।
कुलपति ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए काम हो रहा है। हम हिंदी निदेशालय स्थापित करने के साथ डोगरी का सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने जा रहे हैं। यह सरकार के सहयोग से संभव होगा। प्रधानमंत्री के लैंड टू लैब व लैब टू लैंड अभियान को बढ़ाया है। उपराज्यपाल के माई यूथ माई प्राइड के लिए भी काम किया है।
डिजाइन योर डिग्री की होगी शुरुआत
कुलपति ने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि स्पेशल ट्रेन सफर जल्द ही हिस्सा बनेगी। यह विशेष ट्रेन सफर जम्मू कश्मीर उच्च शिक्षा काउंसिल के सहयोग से संभव होगा जिसमें विद्यार्थियों को अनुभव का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार साल के स्नातक कोर्स डिजाइन योर डिग्री को भी शुरू किया जाएगा।
इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर की होगी स्थापना
विश्वविद्यालय ने हाल ही में हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल आफ आर्मी के साथ गुलमर्ग में समझौता किया है। इसमें मिलकर आपदा प्रबंधन के लिए काम करेंगे। विश्वविद्यालय ने इसरो, आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी बांबे के साथ भी सहयोग किया है।
इसके अलावा इनक्यूबेशन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया गया है। गांधियन सेंटर फार पीस की बहाली की गई है और महिला नान कालेजिएट बोर्ड, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि विवि के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एनसीसी को शामिल किया गया है।
एजुकेशनल टूर भेजे जाएंगे 1100 छात्र
जम्मू कश्मीर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 1100 छात्राओं को देश में एजुकेशनल टूर पर भेजा जाएगा। विद्यार्थियों को कालेज आन व्हील, रेल सफर पर भेजा जाएगा। यह पूरी तरह से एजुकेशनल टूर होगा और विद्यार्थियों से कोई भी खर्च नहीं लिया जाएगा। इस साल के अंत अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।